खरगोन। गुम हुए मोबाइल लौटाकर आज खरगोन पुलिस ने लोगों के चेहरों पर खुशी लौटा दी है. खरगोन जिले में 100 से अधिक लोगों की शिकायत पर ईएमआई नंबर के आधार पर जब्त कर संबंधित लोगों को मोबाइल लौटाए गए. खरगोन पुलिस ने आज 50 से ज्यादा लोगों को गुम हुए मोबाइल लौटाए. जिससे लोगों के चेहरे की खुशियां लौट आई.
खरगोन: गुम हुए मोबाइल पुलिस ने लोगों को लौटाए, लोगों के चेहरे पर छाई खुशी - Lost mobile found
अगर आपके गुम हुए मोबाइल मिल जाए तो शायद आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. कुछ ऐसा ही मामला खरगोन जिले से सामने आया है. जहां गुम हुए मोबाइल पुलिस ने बांटे दिए, जिससे लोगों में खुशी है.
मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे पर छाई खुशी
दरअसल एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से मोबाइल गुम होने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. जिन्हें ट्रेस कर मोबाइल जब्त किए हैं और उनके असली मालिकों को लौटाए गए हैं. एसपी के मुताबिक 50 मोबाइलों की अनुमानित कीमत साढ़े सात लाख रुपए है. अभी और भी कई आवेदन हैं जिन्हें ट्रेस कर जल्द ही उनके मालिकों को दिए जाएंगे.