खरगोन।लॉकडाउन का 11वां दिन हो चुका है. वहीं खरगोन जिले में लॉकडाउन के बीच 65 साल के बुजुर्ग की धरगांव में मौत हो गई, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया. हालांकि इसके बाद प्रशासन ने धरगांव की सीमाओं को सील कर दिया, जिससे बाहर से आने वालों का गांव में प्रवेश निषेध हो गया. वहीं कोरोना वायरस की प्री दवाइयों का डोज देना शुरू कर दिया है.
कोरोना वायरस: 65 साल के बुजुर्ग की मौत, प्रशासन ने किया पूरी तरह लॉकडाउन
खरगोन जिले में कोरोना वायरस के चलते 65 साल के बुजुर्ग की धरगांव में मौत हो गई. वहीं इसका पता चलते ही धरगांव की सीमाओं को सील कर दिया गया है.
प्रशासन ने किया पूरी तरह लॉक डाउन
लॉकडाउन के तहत जहां स्वयंसेवी संस्थाओं ने जरूरतमन्दों तक भोजन पहुंचाया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की सीमाओं को सील कर बाहर से आने वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं विधायक रवि जोशी ने अपने सुभिषि हॉस्पिटल को आसोलेशन वार्ड बनाने की लिए जिला प्रशासन को दे दिया है.
Last Updated : Apr 2, 2020, 8:09 PM IST