खरगोन। सनावद की अवन्ति सूत मिल में बुधवार की सुबह तेंदुआ दिखा. तेंदुए को मिल में घुसे हुए 32 घंटे हो गए हैं. 32 घंटे के बाद भी तेंदुआ वन विभाग की पकड़ में नहीं आया है. हालांकि वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए हैं. वहीं बीती रात को सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ घूमता नजर आया था.
- इंदौर की रालामंडल टीम पहुंची
बड़वाह वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए इंदौर रालामंडल टीम को बुलवाया है. रालामंडल टीम ने योजनाबद्ध तरिके से पिंजरें लगाए हैं. योजनाबद्ध तरीके से पिंजरें बगाने के बावजूद तेंदुआ पकड़ से बाहर है. रालामंडल टीम भी पिछले 18 घंटे से तेंदुए को पकड़ने में नाकाम रही है.
- सीसीटीवी में दिखा तेंदुआ