मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूत मिल में 32 घंटे से घूम रहा तेंदुआ, वन विभाग की पकड़ से दूर - सनावद की अवन्ति सूत मिल

सनावद की सूत मिल में पिछले 32 घंटे पहले तेंदुआ नजर आया था. 32 घंटे बीत जाने के बाद भी तेंदुआ वन विभाग की पकड़ में नहीं आया है. तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए इंदौर रालामंडल टीम मौके पर पहुंची है.

Leopard spotted in CCTV footage
सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ घूमता नजर आया

By

Published : Jan 29, 2021, 3:44 PM IST

खरगोन। सनावद की अवन्ति सूत मिल में बुधवार की सुबह तेंदुआ दिखा. तेंदुए को मिल में घुसे हुए 32 घंटे हो गए हैं. 32 घंटे के बाद भी तेंदुआ वन विभाग की पकड़ में नहीं आया है. हालांकि वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए हैं. वहीं बीती रात को सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ घूमता नजर आया था.

सूत मिल में 32 घंटे से घूम रहा तेंदुआ
  • इंदौर की रालामंडल टीम पहुंची

बड़वाह वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए इंदौर रालामंडल टीम को बुलवाया है. रालामंडल टीम ने योजनाबद्ध तरिके से पिंजरें लगाए हैं. योजनाबद्ध तरीके से पिंजरें बगाने के बावजूद तेंदुआ पकड़ से बाहर है. रालामंडल टीम भी पिछले 18 घंटे से तेंदुए को पकड़ने में नाकाम रही है.

  • सीसीटीवी में दिखा तेंदुआ

सनावद में रालामंडल टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने के बाद भी तेंदुआ नहीं पकड़ा गया, लेकिन तेंदुए का सीसीटीवी कैमरे में मिल में घूमता दिखा. रालामंडल टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए है. पिंजरों में बकरी को भी रखा गया है.

  • अब बेहोश करने की तैयारी

वन विभाग बड़वाह के एसडीओ ने बताया कि अभी तक तेंदुआ वन विभाग की टीम की पकड़ से दूर है. जिसके लिए रालामंडल की टीम तेंदुए को गन से इंजेक्शन देकर बेहोश करने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details