खरगोन। जिले से करीब 20 किमी दूर कोदबार बुजुर्ग गांव में खेत में काम कर रहे मजदूर राकेश पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. राकेश के दाहिने हाथ, पीठ और गाल पर तेंदुए के दांत और पंजे के निशान हैं, जिससे ग्रामीणों में दशहत का मौहाल बना हुआ है.
तेंदुए ने मजदूर को किया घायल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - एमपी
खरगोन के कोदबार बुजुर्ग गांव में खेत में काम कर रहे मजदूर पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
तेंदुए ने मजदूर को किया घायल
तेंदुए के खेत में घुसने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पुहंची. बुरी तरह से जख्मी राकेश को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
Last Updated : Apr 2, 2019, 10:25 AM IST