मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहुजन यूथ ने निकाली विधायक और सांसदों की अर्थी - Statue of Dr. Bhimrao Ambedkarट

शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में रातों रात जिला प्रशासन द्वारा बिना अनुमति के भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा हटाने और मूर्ति लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसे वापस लेने की मांग को लेकर बहुजन यूथ के कार्यकर्ताओं ने विधायकों और सांसदों की अर्थी निकल कर विरोध किया गया.

Legislators and MPs protested in protest
बहुजन यूथ ने निकाली विधायक और सांसदों की अर्थी

By

Published : Feb 24, 2021, 5:35 PM IST

खरगोन। शहर के बस स्टैंड के पास फव्वारा चौक से डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति हटाने के विरोध में बहुजन यूथ के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सांसदों और विधायकों की शव यात्रा निकाली. इस दौरान प्रदर्शनकारी जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर परिसर पहुंचे.

  • बाबा साहेब की मूर्ति हटाने का विरोध

दरअसल प्रशासन ने तीन दिन पहले रातों रात फव्वारा चौक से बाबा साहेब की मूर्ति हटा कर सब्जी मंडी पार्क में स्थापित की गई थी. जिसका बहुजन यूथ ने जमकर विरोध किया.

  • बिना अनुमति लगाई गई थी मूर्ति

बता दें कि फव्वारा चौक पर डॉ भीमराव अम्बेडकर समर्थकों ने 6 माह पहले ही रातों रात बिना अनुमति के मूर्ति स्थापित की गई थी. जिसे तीन दिनों पूर्व सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए हटा दिया गया.

  • एफआईआर वापस लेने की मांग

मामले में बिना अनुमति मूर्ति हटाने और मूर्ति लगाने वालों के खिलाफ चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसका प्रदर्शनकरियों ने विरोध किया और कलेक्टर परिसर पहुंच कर एफआईआर वापस करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details