मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया श्रम विभाग का बाबू , इंदौर लोकायुक्त ने मारा छापा - खरगोन में कार्रवाई

लोकायुक्त इंदौर ने खरगोन में कार्रवाई करते हुए श्रम विभाग के बाबू को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

लोकायुक्त की टीम

By

Published : Aug 7, 2019, 3:36 PM IST

खरगोन। इंदौर लोकायुक्त ने श्रम विभाग के बाबू को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. गोगवां के जयनारायण गुप्ता ने बताया कि श्रम विभाग ने उनके घर का एलिवेशन करने के बाद 20 साल पुराने मकान का नक्शा मांगा था, लेकिन वो देना संभव नहीं था, जिस पर विभाग ने 60 हजार की पेनाल्टी लगाई थी. मामले में लीपापोती के लिए शिकायतकर्ता से श्रम विभाग के बाबू नायब ब्रह्मणे ने 7 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

लोकायुक्त इंदौर ने श्रम विभाग के बाबू को किया गिरफ्तार


लोकायुक्त इंदौर डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने कहा कि फरियादी जयनारायण गुप्ता ने श्रम विभाग के बाबू के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी, बुधवार को कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने श्रम विभाग के बाबू नायब ब्रह्मणे को दो हजार पहले दिये जा चुके थे और बुधवार बाकी रकम 5 हजार की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details