खरगोन। जिले में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कुन्दा नदी में बाढ़ आ गई. बाढ़ को देखने के लिए नदी के किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, हालांकि प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है कि वे नदी के किनारे नहीं जाएं, क्योंकि इससे उनकी जान-माल की हानि हो सकती है.
भारी बारिश से उफान पर कुन्दा नदी, बाढ़ देखने के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग
खरगोन में भारी बारिश से कुन्दा नदी में बाढ़ आ गई है. इसे देखने के लिए लोग जान जोखिम में डालकर नदी के किनारे पहुंच रहे हैं.
कुन्दा नदी
शहरवासियों ने बताया कि बारिश के मौसम में बाढ़ आती ही है. इस साल अच्छी बारिश हुई है, जिसके कारण लोग मजा ले रहे हैं. वहीं लोग अपनी जान से खिलवाड़ कर बाढ़ को देखने भी आ रहे हैं.
नदी किनारे बहुत सारे लोग घर बना कर रह रहे हैं, ऐसे में प्रशासन ने इलाके को खाली कराने के लिए मुनादी करवाई है.