खरगोन। बीते कई दिनों से चोरों के हौसले बुलंद थे और लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी. जिससे पुलिस पर सवाल उठने लगे थे. पुलिस ने चोर गिरोह के सरगनाओं को पकड़ कर उनके पास से 50 ग्राम सोना 800 ग्राम चांदी सहित राशन जब्त किया.
कोतवाली पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार, 50 ग्राम सोना 800 ग्राम चांदी बरामद - kotwali police arrest four
पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, मुखबिर के माध्यम से नकबजनी और चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिफ्तार किया है. ये चोर पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके है.
![कोतवाली पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार, 50 ग्राम सोना 800 ग्राम चांदी बरामद Police control room](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8869438-10-8869438-1600589762141.jpg)
पुलिस कंट्रोल रूम
चोर गिरोह का पर्दाफाश
इस टीम ने बड़ी मेहनत करके मुखबिर की सहायता से एक नकबजनी और चोर गिरोह के मास्टर माइंड अकील को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ करने पर अपने साथियों के नाम मोमिन, सलमान और शाहिद को गिरफ्तार किया. चारों से पूछताछ की तो इन्होंने नौ वारदात करना कबूल की है. इनके पास से 50 ग्राम सोना 800 ग्राम चांदी और राशन से भरे बेग जब्त किए है.