खरगोन। गुरु नानक जी के 550वें प्रकाश पर्व पर शहर में कीर्तन सभा निकाला गया. सिख समाज के लोग स्वच्छता का संदेश देते हुए सफाई करते जा रहे थे. 11 नवंबर को नगर कीर्तन का कार्यक्रम था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले के तनाव को देखते हुए प्रोग्राम रद्द कर दिया गया था, जिसे शनिवार को निकाला गया.
गुरूनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन
गुरुनानक देव का 550वां प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. सिख समाज के लोग नगर कीर्तन करते हुए सभी को स्वच्छता का संदेश दिया.
शहर में सिख समाज के धर्मगुरु गुरु नानक देवजी का 550 वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरुवार को गुरु सिंह सभा प्रबंधक कमेटी की अगुवाई में सिख समाज ने नगर कीर्तन निकाला, जिसमें पूरे जिले के सिख समाज के लोग सफेद पोशाक में शामिल हुए और स्वच्छता का संदेश देते हुए रोड पर सफाई की. इस दौरान जगह-जगह नगर कीर्तन करने वालों का नागरिकों ने स्वागत किया.
डीजे और ताश की धुन पर नागरिक जमकर थिरके, वहीं महिलाओं ने गुरूनानक देव जी का गुणगान किया. नगर कीर्तन शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा और वापस गुरु सिंह सभा पहुंचा, जहां उसका समापन किया गया.