खरगोन। जिले में कोरोना के लिए दो टेस्टिंग मशीन स्वीकृत हो चुकी हैं. ये मशीन जल्द ही खरगोन पहुंचेगी. एक जिला अस्पताल जबकि दूसरी महेश्वर के अस्पताल में लगेगी. जिले में दो मशीनें स्वीकृत होने की जानकारी सीएमएचओ रजनी डावर ने दी है.
जिले को मिलेगी कोरोना टेस्टिंग मशीन सीएमएचओ रजनी डावर ने कहा कि मशीनें मिलने से जिले के मरिजों के सैंपलों को इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में नहीं भेजना पड़ेगा. यहां जांच होने से जल्द रिपोर्ट मिल जाएगी और इलाज करने में मदद मिलेगी.
सीएमएचओ डॉ रजनी डाबर ने बताया कि अब तक कोरोना मरीजों के सैंपल लेकर दूसरे शहरों में जांच के लिए भेजे जाते थे. जिससे रिपोर्ट आने में 8 से 10 दिन का समय लग जाता था, लेकिन ये मशीनें मिलने से जिले के मरीजों की रिपोर्ट जल्द मिल पाएगी. जिससे कोरोना मरीजों को इलाज में मदद मिलेगी और मरीजों की हम जान बचा सकेंगे.
खरगोन जिले को दो कोरोना टेस्टिंग मशीन मिलने से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में मदद मिल सकेगी. अभी तक 8 से 10 दिन में रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ता था. अब बिना इंतजार के इलाज शुरू हो सकेगा.