मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khelo India Youth Games: एमपी ने जीते 2 गोल्ड, खेलमंत्री यशोधरा ने विजेता प्रदुमन व मानसी को पहनाया मेडल - यशोधरा ने विजेता प्रदुमन व मानसी को पहनाया मेडल

मध्यप्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ में आज मेजबानों ने केनो सलालेम प्रतियोगिता में शानदार प्रदशर्न करते हुए दो स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले. बालकों में प्रदुमन सिंह और बालिकाओं में भोपाल की मानसी बाथम ने गोल्ड मेडेल जीता.

khelo india youth games
एमपी ने जीते 2 गोल्ड, खेलमंत्री यशोधरा ने विजेता प्रदुमन व मानसी को पहनाया मेडल

By

Published : Feb 6, 2023, 10:29 PM IST

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एमपी ने जीते 2 गोल्ड

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर स्थित सहस्त्र धारा में खेलों इंडिया के तहत चल रही केनो सलालेम प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग मे मध्यप्रदेश ने बाजी मारकर गोल्ड मैडल जीता. खरगोन जिले के महेश्वर में हो रही केनो सलालेम प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मध्यप्रदेश से मानसी बाथम गोल्ड 128.596 सेकेंड का समय लेकर, प्रीति पॉल हरियाणा 491.172 सेकेंड का समय लेकर सिल्वर और कर्नाटक की धृति मार्या 550.200 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता हैं. खेलमंत्री यशोधरा राजे ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

Khelo India Youth Games: किसान के बेटों ने जीता सोना, वाटर स्पोर्ट्स में एमपी का दबदबा

मानसी ने जीत का श्रेय माता-पिता व कोच को दियाःभोपाल कि मानसी बाथम ने बताया वह मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करके गर्व महसूस कर रही हैं. साथ ही स्वर्ण पदक जीतना मेरे लिए सोने पर सुहागे जैसा हैं. मैं इस खेल में जीत का श्रेय अपने कोच और अपने माता-पिता को देना चाहूंगी. मैंने एक वर्ष पूर्व इस खेल को ज्वाइन किया. एक वर्ष के दौरान प्रतिदिन 3 घंटे कठिन परिश्रम और अभ्यास के कारण ये उपलब्धि मिली हैं.वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके ओर बालक वर्ग में विजेता रहे प्रदुमन सिंह राठौर ने 98.310 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण जीता. प्रदुमन सिंह ने बताया कि जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच के साथ अपने भाई को दूंगा. मैं कई देशों में इंडिया का प्रतिनिधित्व कर देश के लिए गोल्ड मेडल जीत चका हूं. आज भी एक गोल्ड मेडल जीता हैं. साथ ही कल भी एक गोल्ड मेडल जीतने का प्रयास करूंगा.

Jabalpur Khelo India Youth Games: तीरंदाजी में ऐश्वर्या का विश्व कीर्तिमानी प्रदर्शन, टीम स्पर्धा में एमपी को स्वर्ण

खेलमंत्री यशाेधरा राजे ने पुस्कार बांटेःदूसरी ओर प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया खरगोन जिले के महेश्वर पहुंची थीं. जहां उन्होंने खेलो इंडिया के तहत बालक एवं बालिका केनो सेलालम प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पदक बांटे. वहीं महेश्वर के विधायक और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो इस मौके पर पहुंचीं थीं. इस अवसर पर यशोधरा राजे ने कहा कि मैं केनो सलालेम प्रतियोगिता के लिए वर्ष 2006 से लगातार प्रयास रहीं हूं जिसका परिणाम यह है कि आज महेश्वर कि सहस्त्र धारा का स्वरूप बदला है. साथ ही कहा कि सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व के कारण खेलों इंडिया जैसा बड़ा इवेंट मध्यप्रदेश आयोजित कर रहा है. आने वाले समय में मध्यप्रदेश खेलों में सबसे आगे रहेगा. सलालेम में मध्यप्रदेश को आगे रखना चाहती थी. उसी का परिणाम सलालेम में MP सबसे आगे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details