खरगोन।महाराष्ट्र में गन्ना काटने गए मजदूरों को बन्दक बनाने का मामला सामने आया है. जहां मजदूरों से काम करवाने और उनके साथ मारपीट की बात सामने आई है. इसके साथ मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार उन्हें वापस अपने घर नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. जिसके बाद मजदूरों के परिजनों ने मामले की शिकायत एसडीओपी से की है.
जिले के बड़वा विकासखंड के ग्राम बामनपुरी के दर्जन भर मजदूरों को महाराष्ट्र में बंधक बनाने का मामला सामने आया है. जिसमें ग्राम भवन पुरी के ग्रामीणों ने बड़वा एसडीएम को एक शिकायत दी है जिसमें परिजनों के बंधक होने एवं उनके साथ मारपीट करने की बात कही गई है. दरअसल खरगोन जिले के बड़वाह ब्लॉक की ग्राम पंचायत बामनपुरी के रहने वाले रमेश मानकर ने शुक्रवार दोपहर एक बजे थाना बड़वाह एसडीओपी मान सिंह ठाकुर को एक शिकायत आवेदन दिया है. जिसमें शिकायतकर्ता रमेश ने बताया कि मेरे बहू और बेटे के साथ ग्राम बामनपुरी के अन्य करीब 15 सदस्य को सुधाकर मराठा, मजदूरों को नवम्बर 2020 में अपने साथ मजदूरी करवाने के लिए स्वयं अपने वाहन से लेकर गया था. जिनमें बामनपुरी के बच्चों सहित 15 मजदूर लेकर गया था, जबकि ग्राम भीकारखेडी के पांच मजदूर एवं बच्चे और ग्राम नागझिरी के 9 मजदूर और बच्चे सुधाकर अपने साथ लेकर गन्ना कटाई के लिए लेकर गया.