मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए खरगोन के मजदूर, परिजनों ने प्रशासन से लगाई गुहार

महाराष्ट्र में खरगोन जिले के मजदूरों को बंधक बनाया गया है. इसके अलावा उन मजूदरों के साथ मारपीट की खबर भी सामने आई है.

Hostage laborers in Maharashtra
महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए मजदूर

By

Published : Jan 16, 2021, 11:49 PM IST

खरगोन।महाराष्ट्र में गन्ना काटने गए मजदूरों को बन्दक बनाने का मामला सामने आया है. जहां मजदूरों से काम करवाने और उनके साथ मारपीट की बात सामने आई है. इसके साथ मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार उन्हें वापस अपने घर नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. जिसके बाद मजदूरों के परिजनों ने मामले की शिकायत एसडीओपी से की है.

महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए मजदूर

जिले के बड़वा विकासखंड के ग्राम बामनपुरी के दर्जन भर मजदूरों को महाराष्ट्र में बंधक बनाने का मामला सामने आया है. जिसमें ग्राम भवन पुरी के ग्रामीणों ने बड़वा एसडीएम को एक शिकायत दी है जिसमें परिजनों के बंधक होने एवं उनके साथ मारपीट करने की बात कही गई है. दरअसल खरगोन जिले के बड़वाह ब्लॉक की ग्राम पंचायत बामनपुरी के रहने वाले रमेश मानकर ने शुक्रवार दोपहर एक बजे थाना बड़वाह एसडीओपी मान सिंह ठाकुर को एक शिकायत आवेदन दिया है. जिसमें शिकायतकर्ता रमेश ने बताया कि मेरे बहू और बेटे के साथ ग्राम बामनपुरी के अन्य करीब 15 सदस्य को सुधाकर मराठा, मजदूरों को नवम्बर 2020 में अपने साथ मजदूरी करवाने के लिए स्वयं अपने वाहन से लेकर गया था. जिनमें बामनपुरी के बच्चों सहित 15 मजदूर लेकर गया था, जबकि ग्राम भीकारखेडी के पांच मजदूर एवं बच्चे और ग्राम नागझिरी के 9 मजदूर और बच्चे सुधाकर अपने साथ लेकर गन्ना कटाई के लिए लेकर गया.

बड़वाह थाना खरगोन

मजदूरों का कहना है कि सुधाकर द्वारा तय मजदूरी के अनुसार राशि नहीं देते हुए मजदूरों पर अत्याचार कर बंधक बनाकर रखा है. शिकायतकर्ता ने बताया कि मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार का वीडियो ग्राम बामनपुरी के रहने वाले यशवंत भगवते के पास आने पर इन गतिविधियों का खुलासा हुआ. जिसके बाद हम शिकायत करने थाने पर आए. बता दे कि इस मामले में एसडीओपी ठाकुर ने सुधाकर से बात कर मजदूरों को सुरक्षित उनके स्थान पर पहुंचाने की बात कही है. इस बात पर सुधाकर ने एसडीओपी ठाकुर को जल्द ही मजदूरों को घर भेजने की बात कही है.

बड़वा एसडीएम मान सिंह ने बताया कि ग्राम बामन पुरी के सरपंच एवं उनके परिजन आए थे, जिन्होंने शिकायत की है कि उनके परिजन महाराष्ट्र में गन्ना कटाई के लिए गए थे. जिन्हें वहां पर खेत मालिक द्वारा बंधक बनाया गया और उनके साथ मारपीट की गई. वहीं एसडीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details