मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव वाली रणनीति से लड़ेगा खरगोन, हारेगा कोरोना - खरगोन न्यूज

सरकार की चुनावी रणनीति के तहत बूथ लेवल पर कमेटी बनाकर हम कोरोना से जीत पाएंगे यह कहना है. खरगोन कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड का उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के साथ जीना है तो जागरूकता जरुरी है.

khargone-will-fight-with-corona-by-election-strategy
लडे़गा खरगोन, हारेगा कोरोना

By

Published : May 18, 2020, 9:33 PM IST

खरगोन। शहर में कोरोना महामारी को लेकर आगे की तैयारी के बार में खरगोन कलेक्टर गोपाल चन्द्र डाड ने ईटीवी भारत से खास बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ ही जीना है, जिसके लिए हमें जागरुकता जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए चुनाव में बनाया गया बूथ स्तर का कर्मचारी काफी अहम रोल अदा कर सकता है और इसी के जरिए लॉकडाउन 4.0 में बूथ स्तर तक पहुंचने का निर्णय लिया है.

लडे़गा खरगोन, हारेगा कोरोना

कलेक्टर ने बताया कि एक बूथ पर कर्मचारी जागरूकता अभियान के तहत फील्ड में जाकर लोगों में जागरुकता फैलाएं, इसके लिए चुनावी अमले को ट्रेनिंग दी गई है, जिसके जरिए कर्मचारी लोगों को हाथ धोने, सैनेटाइज करने और मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर सकेंगे. इसके लिए बूथ स्तर पर 5 से 6 लोगों की टीम बनाई जाएगी.

देश में पहली बार खरगोन कलेक्टर ने बूथ स्तर पर कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर लोगों को जागरुक के लिए भेजा जा रहा. कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details