मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सरकार ने कराई खरगोन दंगा प्रभावित लक्ष्मी की शादी, मुंहबोले भाई बनकर शादी समारोह में पहुंचे मंत्री कमल पटेल

खरगोन हिंसा में पीड़ित लक्ष्मी मुछाल शादी के बंधन में बंध गई हैं. प्रभारी मंत्री कमल पटेल भाई बनकर शादी में शामिल हुए. मप्र सरकार ने शादी का पूरा जिम्मा उठाया. सीएम शिवराज भी वर्चुअली रूप से शादी समारोह से जुड़े और नव दंपत्ति को आर्शीवाद दिया. शादी में मंत्री कमल पटेल ​के शामिल होने पर लक्ष्मी मुछाल बेहद खुश नजर आईं. वहीं कमल पटेल ने कहा कि हम दंगा प्रभावितों की हर संभव मदद करेंगे. (Khargone violence victim Laxmi Muchhal marriage) (kamal patel attended wedding)

Khargone violence victim Laxmi Muchhal marriage
खरगोन दंगा प्रभावित लक्ष्मी की शादी

By

Published : May 21, 2022, 9:45 AM IST

खरगोन। प्रभारी मंत्री कमल पटेल खरगोन पहुंचें. दंगा पीड़ित लक्ष्मी मुछाल (khargone violence affected lakshmi muchhal) की शादी में शामिल होकर वर वधु को अपना आर्शीवाद दिया. लक्ष्मी की शादी 20 मई को संपन्न हुई. शादी का पूरा खर्च सरकार ने उठाया है. विवाह समारोह में कृषि मंत्री ने भाई की भूमिका निभाई. इस मौके पर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने नानी बाई का मायरा गीत गाया. वहीं सीएम शिवराज भी वर्चुअली रूप से शादी समारोह से जुड़े और नव दंपत्ति को मामा की दुआएं लेती जा...गीत गाकर आशीर्वाद दिया.

दंगा प्रभावित लक्ष्मी की शादी में पहुंचे मंत्री कमल पटेल

दंगा प्रभावितों को 70 लाख 95 हजार अतिरिक्त मिलेंगे: खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी पर हिंसा हुई थी. इस दिन दंगाइयों ने कई घरों को निशाना बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. हिंसा की वजह से लक्ष्मी की शादी रुक गई थी. इस दौरान दंगाइयों ने उनके दहेज का सारा सामान भी लूट लिया था. शिवराज सरकार ने दंगा प्रभावितों को पूर्व में 1 करोड़ 31 लाख रूपए की राशि प्रदान की थी. प्रभावितों को अतिरिक्त रूप से 70 लाख 95 हजार रूपए प्रदाय किए जाएंगे.

हर संभव मदद करेंगे: संजय नगर निवासी लक्ष्मी मुछाल के घर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल शादी समारोह में पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से आशीर्वाद के साथ विवाह की सभी रस्में पूरी की. कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लक्ष्मी ने जो पीड़ा बताई थी उसकी पीड़ा को दूर करते हुए मंत्री होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम उसकी हर तरह से मदद करें. दंगाईयों ने उसके दहेज का सामान तक लूट लिया था. उसके विवाह का दायित्व हम लोगों ने निभाया है हम जो कहते हैं वह करते हैं.

Khargone Violence: जख्म पर मरहम, दंगा पीड़ितों को ₹72 लाख अतिरिक्त मुआवजा देंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सोचा नहीं था धूमधाम से होगी शादी: लक्ष्मी:दंगा प्रभावित लक्ष्मी मुछाल शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गई हैं. उनका विवाह किसी हाईप्रोफाइल विवाह से कम नहीं लग रहा था. दुल्हन के जोड़े में सजी लक्ष्मी ने जमकर डांस किया. इस मौके पर लक्ष्मी ने कहा कि उसने कभी सपने में नहीं सोचा था कि उसका विवाह इतने धूमधाम से होगा, प्रभारी मंत्री कमल पटेल आएंगे और उनको मुंहबोला भाई मिलेगा. लक्ष्मी ने सीएम शिवराज और कमल पटेल को धन्यवाद दिया.

कमल पटेल ने साधा निशाना: कमल पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा हम कांग्रेस जैसे नहीं हैं कि वादा करने के बाद बदल जाएं. नानी बाई का मायरा कृष्ण भगवान ने भरा था, वैसे ही हम सामान लेकर शादी में पहुंचे हैं. दंगे को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति और अपराधियों को संरक्षण देने के कारण ही उनके हौसले बुलंद हुए थे. हम उनको छोड़ेंगे नहीं सजा दिलाएंगे. खरगोन के लोगों की क्षतिपूर्ति भी इन लोगों से करवाएंगे. चुनावों को लेकर उन्होंने कहा, पंचायत चुनाव ओबीसी के आरक्षण के साथ ही होंगे, हम जो कहते हैं वह करते हैं.

(MP Khargone violence) (Laxmi muchhal wedding in Khargone) ( kamal patel attended wedding)

ABOUT THE AUTHOR

...view details