खरगोन। प्रभारी मंत्री कमल पटेल खरगोन पहुंचें. दंगा पीड़ित लक्ष्मी मुछाल (khargone violence affected lakshmi muchhal) की शादी में शामिल होकर वर वधु को अपना आर्शीवाद दिया. लक्ष्मी की शादी 20 मई को संपन्न हुई. शादी का पूरा खर्च सरकार ने उठाया है. विवाह समारोह में कृषि मंत्री ने भाई की भूमिका निभाई. इस मौके पर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने नानी बाई का मायरा गीत गाया. वहीं सीएम शिवराज भी वर्चुअली रूप से शादी समारोह से जुड़े और नव दंपत्ति को मामा की दुआएं लेती जा...गीत गाकर आशीर्वाद दिया.
दंगा प्रभावितों को 70 लाख 95 हजार अतिरिक्त मिलेंगे: खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी पर हिंसा हुई थी. इस दिन दंगाइयों ने कई घरों को निशाना बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. हिंसा की वजह से लक्ष्मी की शादी रुक गई थी. इस दौरान दंगाइयों ने उनके दहेज का सारा सामान भी लूट लिया था. शिवराज सरकार ने दंगा प्रभावितों को पूर्व में 1 करोड़ 31 लाख रूपए की राशि प्रदान की थी. प्रभावितों को अतिरिक्त रूप से 70 लाख 95 हजार रूपए प्रदाय किए जाएंगे.
हर संभव मदद करेंगे: संजय नगर निवासी लक्ष्मी मुछाल के घर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल शादी समारोह में पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से आशीर्वाद के साथ विवाह की सभी रस्में पूरी की. कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लक्ष्मी ने जो पीड़ा बताई थी उसकी पीड़ा को दूर करते हुए मंत्री होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम उसकी हर तरह से मदद करें. दंगाईयों ने उसके दहेज का सामान तक लूट लिया था. उसके विवाह का दायित्व हम लोगों ने निभाया है हम जो कहते हैं वह करते हैं.