खरगोन।रामनवमी पर खरगोन में निकली शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में शिवम घायल हो गया था. वह इंदौर के अपोलो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. शिवम के परिजन से मिलने सांसद गजेंद्र पटेल पहुंचे. परिजन को ढांढस बंधाते हुए उन्होने सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सांसद ने कहा कि रामनवमी पर हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हर धर्म के लोगों को अपना त्योहार मनाने का संवैधानिक अधिकार है. मगर खरगोन में घटी घटना पूर्व नियोजित लगती है और इसकी सरकार हर स्तर पर जांच कराएगी.
शुभम को लगी थी गोली:शिवम के मामा सतीश जोशी ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर पास के मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था, आरती चल रही थी. इस दौरान भगदड़ और पथराव शुरू हो गया. तभी कहीं से चली गोली शिवम को लग गई. फिलहाल उसकी हालत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं है लेकिन डॉक्टर्स की टीम उसे बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है. चिकित्सकों के मुताबिक फ्रैक्टर के बाद सिर की हड्डी ब्रेन में चली गई, जिसके कारण उन्हें होश नहीं आ रहा था. इसलिए फिलहाल सिर की ब्लड क्लॉटिंग (clotting) को ऑपरेशन के जरिए निकाला जा रहा है.