मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khargone violence update: एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस - कसरावद से पकड़ाया खरगोन का आरोपी

खरगोन में रामनवमी जुलूस निकालने के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है. डीआईजी तिलक सिंह ने बताया कि आरोपी को कसरावद से पकड़ा गया है. (Khargone violence accused arrested)

Khargone violence accused arrested
खरगोन हिंसा आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2022, 11:12 PM IST

खरगोन।रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को डीआईजी तिलक सिंह ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि संजय नगर निवासी वसीम उर्फ मोहसीन ने जुलूस के दौरान एसपी चौधरी पर गोली चलाई थी, जिसे सायबर सेल (Khargone Cyber ​​Cell) की टीम ने कसरावद क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी मोहसीन से पूछताछ की जा रही, और पुलिस तलवार चलाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है. (Khargone violence accused arrested)

आरोपी वसीम उर्फ मोहसीन

आदतन अपराधी है आरोपी वसीम:रामनवमी के अवसर पर निकली शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी के दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. निमाड़ रेंज के डीआईजी तिलक सिंह ने बताया कि हिंसा में गोली मारने वाले आरोपी वसीम उर्फ मोहसिन आदतन अपराधी है, उसपर कई केस दर्ज है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा जाएगा. वह किन-किन लोगों के संपर्क में था यह पता लगने के बाद अन्य पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Khargone Voilence : सीएम आवास पर आपात बैठक, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस:अब पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने इस तरह के अलग-अलग वीडियो वायरल किए थे. आने वाले दिनों में उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल खरगोन हिंसा के बाद से इलाके में कर्फ्यू लगा है, अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस ने अलर्ट घोषित किया है. सोशल मीडिया के साथ ही अलग-अलग प्लेटफार्म पर भी नजर रखी जा रही है. यदि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिकता से संबंधित पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.

अब तक इतने आरोपी गिरफ्तार:खरगोन हिंसा में फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसमें से अब तक पुलिस ने 159 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सख्त लहजे में कहा था कि जिस किसी ने भी पत्थर फेंककर प्रदेश की शांति भंग करने का प्रयास किया है, वे तैयार रहें. उनके घरों को पत्थर का ढे़र बना दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details