खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रामनवमी के दिन भड़की हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू शुक्रवार यानी आज छटवें दिन भी जारी है. कर्फ्यू में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील दी गई है. बड़ी बात यह है कि में यह ढील सिर्फ महिलाओं को दी गई है, पुरुषों को सिर्फ चुनिंदा क्षेत्रों में और जरुरी कार्यों के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति है. ताकि वे जरूरी सामान की खरीददारी कर सकें. कर्फ्यू के दौरान सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं चालू हैं. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
युवक ने सुरक्षा जवानों पर लगाए आरोप छूट मिलते ही उमड़ी भीड़:कर्फ्यू में जैसे ही ढील मिलने की सूचना मिली वैसे ही लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उनका कहना था कि अचानक लगे कर्फ्यू के कारण घर में फल सब्जियां और किराने के साथ-साथ दवाईयां खत्म हो गई थी. जिससे परेशानियां हुईं. अब कर्फ्यू में ढील दी है तो जरूरी सामान खरीद रहे हैं.
MP Khargone violence update: खरगोन में कर्फ्यू जारी, आज महिलाओं को मिली दो घंटे की छूट, अब भी दहशत में लोग
दो युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल:वहीं खरगोन जिले में कर्फ्यू के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सुरक्षा में तैनात जवानों ने कर्फ्यू तोड़ बाहर निकले दो लोगों की जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पिटाई के बाद एक पीड़ित युवक ने बताया कि उसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है. वह बच्चे के लिये दूध लेने जा रहा था. इस दौरान जवानों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक ने पुलिस पर पैसे और मोबाइल छीनकर ले जाने के भी आरोप लगाए हैं.
यह है पूरा मामला:राम नवमी के अवसर पर चल समारोह में समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई. दोनों पक्षों का गुस्सा बढ़ा तो विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे. इस पूरे घटनाक्रम में आम जनता समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने 121 से ज्यादा लोगों को अब तक हिरासत में लिया है. वहीं सरकार के आदेश पर आरोपियों के मकानों को जमींदोज कर दिया गया.
(MP Khargone violence update) (Curfew continues in khargone)