खरगोन। खरगोन के सब्जी विक्रेताओं ने थोक सब्जी मंडी शहर से 8 किलोमीटर दूर लगाए जाने पर नाराजगी जताई है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि, उन्हें इसकी वजह से आर्थिक समस्याएं आ रही हैं. खेरची विक्रेता आज रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कपास मंडी या अनाज मंडी में ही सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने की मांग की.
खरगोन के सब्जी विक्रेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मंडी स्थानांतरित करने की मांग - ग्राम बलवाड़ी
खरगोन के सब्जी विक्रेताओं ने शहर से दूर लगाई जा रही सब्जी मंडी के विरोध में आज रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को सब्जी मंडी का स्थान परिवर्तन करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
खरगोन नगर पालिका के सामने लगने वाली मंडी को बीते दिनों शहर से 8 से 10 किलोमीटर दूर ग्राम बलवाड़ी में स्थानांतरित की गई है. जिसका विरोध करते हुए आज खेरची सब्जी विक्रेता कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंप सब्जी की थोक मंडी को स्थानांतरित करने की मांग की.
सब्जी विक्रेताओं ने एसडीएम सत्येन्द्र सिंह को बताया कि, नई मंडी शहर से 10 किलोमीटर दूर है. जिसके लिए शहर से जाने- आने का साधन नहीं है. साथ ही ज्यादातर सब्जी विक्रेता महिलाएं हैं, जो मोहल्ले- मोहल्ले जाकर हाथ ठेले पर सब्जी बेचती हैं. सब्जि मंडी जाने के रास्ते में 5 किलोमीटर में अंधेरा रहता है. जिससे जान माल की असुरक्षा बनी रहती है.