खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक व्यक्ति और उसके परिवार के 5 अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कराने पहुंची महिला ने बताया कि, पति ने कथित तौर पर 'तीन तलाक' दे दिया. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, जांच के बाद कानूनी कदम उठाए जाएंगे.(khargone triple talaq case)(triple talaq Case MP)
दहेज मांगने का आरोप:कोतवाली थाना प्रभारी बी एल मंडलोई के मुताबिक, 23 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि, उसकी शादी 10 महीने पहले दूध बेचने वाले 26 वर्षीय व्यक्ति से हुई थी. जिसने किसी बात को लेकर महिला से नाराज होकर मंगलवार के दिन तलाक दे दिया. पति द्वारा तलाक दिए जाने के बाद महिला कोतवाली पुलिस से संपर्क की और अपने पति पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए तीन तलाक दिए जाने का मामला दर्ज कराई है.