मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी युवक की जेल में मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया पथराव, सरकार ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान - Former Minister Vijayalakshmi Sadho

खरगोन जिला जेल बंद लूट और डकैती के आरोपी की मौत (Youth Died in Police Station) हो गई. आदिवासी युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने बिस्टान थाने पर पथराव (Villagers Pelted Stones at Police Station) कर दिया. पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मामले में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ (Former Minister Vijayalakshmi Sadho) की अध्यक्षता में SIT गठित की है. इस मामले में खरगोन एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया है.

tribal youth died in police station
आदिवासी युवक की जेल में मौत

By

Published : Sep 7, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 10:57 PM IST

खरगोन।लूट और डकैती के आरोपी की जेल में मौत (Youth Died in Police Station) हो गई. मौत के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने थाने पर पथराव कर तोड़फोड़ (Villagers Pelted Stones at Police Station) कर दी. ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में तीन पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है. पुलिस ने आंसू गैस (Tear Gas) के गोले छोड़ स्थिति को काबू में किया. इस मामले में कांग्रेस ने विजयालक्ष्मी साधौ (Former Minister Vijayalakshmi Sadho) की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है. इस मामले में खरगोन एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया है. सरकार ने पीड़ित परिवार को 45 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.

आदिवासी युवक की जेल में मौत के बाद ग्रामीणों ने थाने पर किया पथराव

दरअसल खेरकुंडी गांव के लूट और डकैती के 35 वर्षीय आदिवासी समाज के आरोपी बिसन की जेल में सोमवार देर रात मौत हो गई थी. आरोपी की मौत के बाद बिस्टान थाने पर मंगलवार सुबह अचानक 100 से अधिक आदिवासियों ने पथराव किया. इस दौरान पुलिस वाहन सहित थाने में भी जमकर तोड़फोड़ की. पथराव में 3 पुलिसकर्मियों को चोट आई है. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस का उपयोग कर ग्रामीणों को भगाया.

ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को पलटाया

लूट के आरोप में 12 लोग गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि पथराव की सूचना मिलते ही एसडीएम सत्येंद्र, एएसपी जितेन्द्रसिंह पंवार और एसडीओपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में है. एएसपी जितेन्द्रसिंह पवांर ने कहा कि तीन दिन पूर्व बिस्टान पुलिस ने 12 लोगों को लूट और डकैती के मामले में गिरफ्तार किया था. बीती रात 2 बजे एक आरोपी बिसन की मौत हो गई. सुबह करीब साढे नौ बजे 100 से अधिक आदिवासियों ने थाने का घेराव कर पथराव कर दिया. घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

लूट और डकैती के आरोप में 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें से एक आरोपी की जेल में मौत हो गई. इस कारण आरोपी पक्ष के 100 से ज्यादा लोगों ने बिस्टान थाने पर पथराव कर दिया. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को कंट्रोल में कर लिया.

- जितेन्द्रसिंह पंवार, एएसपी, खरगोन

आदिवासियों का मसीहा कौन ? कमलनाथ (Kamal Nath) की 'आदिवासी अधिकार यात्रा' की शिवराज (Shiv Raj singh) के पास कौन सी काट, 2023 में ये है सत्ता की चाबी

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

आदिवासी ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के कारण बिसन की मौत हो गई है. हालांकि तहसीलदार ने कहा है कि प्रारंभिक रूप से ऐसा नहीं लग रहा है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मजिस्ट्रियल जांच में ही मामले का खुलासा होगा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पथराव की घटना में 3 पुलिसकर्मियों को चोट आई है. पुलिस ने बहुत ही संवेदनशीलता से काम किया है.

गुलाब सिंह, ग्रामीण

परिवार को मिलेगी 2 लाख 45 हजार रुपए की सहायता

घटना में मृतक बिसन को 2 लाख 45 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. जनसंपर्क मध्य प्रदेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'घटना में संबल अन्त्येष्टि सहायता के अन्तर्गत मृतक के परिजनों को 5 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता प्रदान की गई है. विधायक निधि से 10 हजार की सहायता और रेड क्रॉस फंड से 25 हजार की सहायता प्रदान की जाएगी. परिजनों को संबल अनुग्रह सहायता के अंतर्गत 2 लाख की राशि प्रदान की जाएगी.'

कांग्रेस ने SIT की गठित

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की अध्यक्षता में जांच दल गठित किया है. कमेटी में कांग्रेस विधायक ग्यारसी लाल रावत, मुकेश पटेल, प्राचीलाल मेड़ा और बालसिंह मेड़ा शामिल हैं. कांग्रेस का जांच दल मौके पर जाकर पीड़ित परिवार और स्थानीय नागरिकों से मिलेंगे. इसके बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को सौंपेंगे. इसके पहले कांग्रेस ने नेमावर और नीमच में हुई घटनाओं पर भी कांग्रेस का जांच दल मौके पर भेजा था.

खरगोन पुलिस ने चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

मृतक बिसन के परिजनों की शिकायत पर खरगोन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मृतक के परिजनों द्वारा शिकायत की गई कि पुलिस की मारपीट से मृत्यु कारित हुई है. शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है. आरोप है कि बिसन को फंसा कर बेरहमी से पिटाई की गई है. जिससे उसकी मौत हुई है. दोषी पुलिस कर्मियों को सजा दिलाने की मांग करते है.'

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Pragya Singh Thakur) का ये अंदाज देखा है आपने ?

पूर्व मंत्री कमलनाथ और सचिन यादव ने किया ट्वीट

जेल में हुई आदिवासी युवक की मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता सचिन यादव ने ट्वीट किया है. सचिन यादव के ट्वीट को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने रिट्वीट भी किया है. कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं. वहीं कांग्रेस नेताओं ने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

Last Updated : Sep 7, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details