मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

khargone Tanker Blast: खरगोन में डीजल टैंकर ब्लास्ट मामले पर बड़ा अपडेट, जानिये अब तक क्या हुआ, कितने लोगों की गई जान? - खरगोन लेटेस्ट न्यूज

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में डीजल से भरे टैंकर में आग लग गई (MP Taker Blast) थी. तकरीबन 21 लोग घायल हुए थे. जिनमें से एक बच्ची की इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हुई तो वही 16 से अधिक लोगों को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. एमवाय हॉस्पिटल में 5 गंभीर घायलों की सुबह से शाम तक इलाज के दौरान मौत हुई हो गई. (khargone Tanker Blast) (5 injured died in MY Hospital) (Diesel Tanker Overturned in Khargone) (khargone Tanker Overturned) (Diesel Filled tanker overturned)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 30, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Oct 30, 2022, 4:36 PM IST

इंदौर/खरगोन। जिले में हुई टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर अब सात हो गई है. शनिवार को उपचार के दौरान इंदौर के एमवाय अस्पताल में पांच मरीजों ने एक के बाद एक कर दम तोड़ दिया. बता दें कि बुधवार सुबह गांव के पास डीजल-पेट्रोल से भरा एक टैंकर पलट गया था. टैंकर में आग लगने से एक महिला सहित दो लोगों की उसी दिन मौत हो गई थी. घटना जिले के भगवानपुरा विधानसभा के ग्राम अंजनगाव में हुई थी. बिलाली से झिरन्या जा रहा टैंकर अंसतुलित होकर पलट गया था, पलटते ही टैंकर आग की चपेट में आ गया था. हादसे में कई ग्रामीण आग लगने से बुरी तरह झुलस गए थे. (MP Taker Blast)

खरगोन में डीजल टैंकर ब्लास्ट मामले पर बड़ा अपडेट

एमवाय हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल:हादसे में 21 से अधिक लोग घायल हुए थे तथा उनमें से अधिकतर गंभीर घायलों को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था. 16 लोगों को प्राथमिक तौर पर इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था, उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज दिया जा रहा था. लेकिन शनिवार को एक-एक कर 5 लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में अनिल, अनिल के पिता नत्थू हीरालाल, मन्नू एवं कन्हैया शामिल है. इस तरह से इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक तकरीबन 7 लोगों की मौत की घटना सामने आ चुकी है. वही अभी भी इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में कुछ गंभीर घायलों का इलाज जारी है. ग्रामीण आईजी राकेश गुप्ता का भी कहना है कि पूरे ही मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. वही इंदौर संभागयुक्त ने उम्मीद जताई थी कि जिन भी गंभीर घायलों को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे, लेकिन एक ही दिन में 5 लोगों की मौत से इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

MP Tanker Blast: खरगोन टैंकर हादसे में घायल ग्रामीणों को इंदौर किया रेफर, IG और DC ने सख्त कार्रवाई की कही बात

पलटे टैंकर दो देखने पहुंचे ग्रामीण झुलसे: पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि अंजनगांव गांव के लोग टैंकर के पलट जाने के बाद उसे देखने के लिए जमा हो गए थे. इस दौरान टैंकर में आग लग गई और बड़ा धमाका हो गया. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, साथ ही एक महिला रंगूबाई सहित दो लोगों की मौत हो गई थी. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को इंदौर रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद टैंकर चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए थे.

बीपीसीएल के अधिकारियों को जांच के निर्देश:खरगोन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का टैंकर पलटने के बाद हुई इस घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और कम से कम 23 अन्य झुलस गए. कलेक्टर ने कहा कि बीपीसीएल के अधिकारियों को घटना की जांच करने को कहा गया है. वहीं अंजनगांव निवासी घुरमुल सिसोदिया ने कहा कि जब ग्रामीण टैंकर को देखने के लिए मौके पर गए, तभी टैंकर में विस्फोट हो गया था. (khargone Tanker Blast) (5 injured died in MY Hospital) (Diesel Tanker Overturned in Khargone) (khargone Tanker Overturned) (Diesel Filled tanker overturned)

Last Updated : Oct 30, 2022, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details