इंदौर/खरगोन। जिले में हुई टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर अब सात हो गई है. शनिवार को उपचार के दौरान इंदौर के एमवाय अस्पताल में पांच मरीजों ने एक के बाद एक कर दम तोड़ दिया. बता दें कि बुधवार सुबह गांव के पास डीजल-पेट्रोल से भरा एक टैंकर पलट गया था. टैंकर में आग लगने से एक महिला सहित दो लोगों की उसी दिन मौत हो गई थी. घटना जिले के भगवानपुरा विधानसभा के ग्राम अंजनगाव में हुई थी. बिलाली से झिरन्या जा रहा टैंकर अंसतुलित होकर पलट गया था, पलटते ही टैंकर आग की चपेट में आ गया था. हादसे में कई ग्रामीण आग लगने से बुरी तरह झुलस गए थे. (MP Taker Blast)
एमवाय हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल:हादसे में 21 से अधिक लोग घायल हुए थे तथा उनमें से अधिकतर गंभीर घायलों को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था. 16 लोगों को प्राथमिक तौर पर इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था, उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज दिया जा रहा था. लेकिन शनिवार को एक-एक कर 5 लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में अनिल, अनिल के पिता नत्थू हीरालाल, मन्नू एवं कन्हैया शामिल है. इस तरह से इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक तकरीबन 7 लोगों की मौत की घटना सामने आ चुकी है. वही अभी भी इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में कुछ गंभीर घायलों का इलाज जारी है. ग्रामीण आईजी राकेश गुप्ता का भी कहना है कि पूरे ही मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. वही इंदौर संभागयुक्त ने उम्मीद जताई थी कि जिन भी गंभीर घायलों को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे, लेकिन एक ही दिन में 5 लोगों की मौत से इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.