खरगोन। जिले में SP शैलेंद्र सिंह ने 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. साथ ही दो SI को लाइन अटैच किया गया है. कुछ दिनों पहले जिला पुलिस ने सटोरियों और जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के नाम बताए थे. इसी आधार पर SP ने ये कार्रवाई की है.
इन पर हुई कार्रवाई
SP शैलेंद्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए SDOP रोहित अलावा के ड्राइवर महेश मालवीय, ASI विनोद महाजन, प्रधान आरक्षक मनमोहन सिंह, प्रधान आरक्षक हकीम खान, आरक्षक श्यामसिंह, आरक्षक संतोष शुक्ला को सस्पेंड किया है. जबकि SI करनसिंह जोधा और SI श्यामसिंह भादले को लाइन अटैच किया है. शहर में सट्टा और जुआ संचालन में नियंत्रण नहीं होने से ये कार्रवाई की गई है.