खरगोन। जिले के आदिवासीअंचल झिरन्या के एक छोटे से गांव मे जन्में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने विश्व शूटिंग के क्षेत्र में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है. इजिप्ट कंट्री में 20 से 25 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें भारत के प्रतिभागियों ने कुल छह पदक लेकर देश को नंबर वन की पोजीशन पर ला दिया.
ऐश्वर्य ने बताया कि भोपाल में 20 मार्च से शूटिंग क्षेत्र मे वर्ल्ड चैंपियन शिप होने जा रही है, जिसे लेकर ऐश्वर्य का मानना है कि एक बार फिर बाजी मारकर स्वर्ण पदक जीतेंगे.
स्कूल पंहुचे ऐश्वर्य, हुआ भव्य स्वागत: ऐश्वर्य ने बताया कि बड़े भाई से प्रेरणा लेकर उन्होंने शूटिंग क्षेत्र के कदम रखा और आने वाले समय में देश प्रदेश सहित खरगोन का नाम रोशन करेंगे. ऐश्वर्य खरगोन के गोकुलदास स्कूल पंहुचे, जहां ऐश्वर्य का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया. उन्हें मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की.