मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में तेज रफ्तार का कहर, डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, महिला और दो बच्चों की मौत, दो गंभीर घायल - खरगोन में हादसे में 3 की मौत

Khargone Road Accident: खरगोन जिले के भगवानपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर का कहर देखने को मिला. डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार मां और उसके 2 बच्चों की मौत हो गई. जबकि महिला का पति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए.

Khargone Road Accident
डंपर ने बाइक को मारी टक्कर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 12:47 PM IST

खरगोन।मध्यप्रदेश के खरगोन में शुक्रवार की देर रात भीषण हादसा हो गया. सड़क दुर्घटना में एक महिला व दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. जिनका खरगोन के जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. हादसे में परिवार के मुखिया को पैर और सिर में गंभीर चोट आई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहीं शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

डंपर ने मारी टक्कर: प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दिनेश अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ लाहौरपानी गांव में अपने रिश्तेदार के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था. जहां से वापसी के दौरान भगवानपुरा थाना क्षेत्र के पीपलझोपा मार्ग के कदवाली फाटे के पास तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने दंपत्ति को टक्कर मार दी. इस हादसे में दिनेश की पत्नी बेटा और एक बेटी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दिनेश और उसकी एक बेटी गंभीर घायल है जिनका खरगोन जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

Also Read:

सड़क हादसों में नहीं आ रही कमी: गौरतलब है की सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस व ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को समझाइश देकर सुरक्षित यातायात करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. ताकि सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या में कमी लाई जा सके, लेकिन उसके बावजूद भी आमजन असुरक्षित तरीके से यातायात करते हैं और हादसे का शिकार होते है. जिसका परिणाम और पीड़ा जीवन भर का दुख होता है. जैसा कि उक्त परिवार के साथ हुआ है. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई व दो लोग मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details