खरगोन।मध्यप्रदेश के खरगोन में शुक्रवार की देर रात भीषण हादसा हो गया. सड़क दुर्घटना में एक महिला व दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. जिनका खरगोन के जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. हादसे में परिवार के मुखिया को पैर और सिर में गंभीर चोट आई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहीं शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
डंपर ने मारी टक्कर: प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दिनेश अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ लाहौरपानी गांव में अपने रिश्तेदार के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था. जहां से वापसी के दौरान भगवानपुरा थाना क्षेत्र के पीपलझोपा मार्ग के कदवाली फाटे के पास तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने दंपत्ति को टक्कर मार दी. इस हादसे में दिनेश की पत्नी बेटा और एक बेटी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दिनेश और उसकी एक बेटी गंभीर घायल है जिनका खरगोन जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.