मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंधे कत्ल का पर्दाफाश, ब्याज के पैसे देने के विवाद पर हुई हत्या - Khargone

खरगोन पुलिस को शुक्रवार से लापता हुए रितेश पाल का शव इंदिरा सागर परियोजना की नहर से मिला. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Blind murder exposed
पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

By

Published : Feb 12, 2021, 1:17 PM IST

खरगोन। शुक्रवार को खरगोन से लापता हुए जयेश पाल का शव बड़वानी के ठीकरी से गुजर रही इंदिरा सागर की नहर में मंगलवार को मिला. जिस पर खरगोन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है.
एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार से खरगोन कोतवाली पर रितेश पाल के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. जिस पर मेनगांव थाने स्थित कोंडापुरा के पास से गुजर रही नहर के पास रितेश की बाइक और खून से सने पत्थर मिले थे.

लापता होने से लेकर शव मिलने तक कई लोगों से हुई पूछताछ
एसपी ने बताया कि लापता युवक की कॉल डिटेल्स के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की साथ ही खरगोन पुलिस और मेनगांव पुलिस लगातार खोज करती रही.


क्या है मामला
एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक ब्याज पर पैसे देता था. जिसमें चिमन को रितेश ने 1 लाख 20 हजार रुपए दे रखे थे और चिमन ने आधे रुपए लौटा दिए थे. लेकिन आधे पैसे लौटाने में वह असमर्थ था. जिस पर रितेश ने चिमन की पत्नी के साथ अभद्रता करते हुए संबंध बनाने की बात कही. जिसके बाद चिमन, उसकी पत्नी और पिता गोरखनाथ के बीच विवाद हुआ. इस दौरान तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

पिता पुत्र और बहू हुए गिरफ्तार
5 दिन से लापता युवक की हत्या का पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्रसिंह चौहान ने खुलासा करते हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र और बहू को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार रुपए के लेनदेन और महिला पर गलत नजर रखने पर चिमन और ने पत्नी और पिता के साथ मिलकर खरगोन निवासी युवक रितेश पाल की हत्या कर लाश को कोंडापुरा के पास इंदिरा सागर नहर में फेंका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details