मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Hanumanji Chamatkar: ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी का चमत्कार, चोला चढ़ाते समय झपकाने लगे पलकें, पूजा पाठ शुरु - खरगोन ऐतिहासिक प्राचीन हनुमान मंदिर

खरगोन जिला मुख्यलय से 130 किमी दूर बड़वाह के ओखलेश्वर धाम में भगवान हनुमान के चमत्कार का वीडियो वायरल हुआ है. भगवान की मूर्ति पलकें झपकाने लगे. चमत्कार का वीडियो गांव के लोगों के मोबाइल में भी कैद हो गया है. ओखलेश्वर धाम में मौजूद श्रद्धालुओं को कहना है कि, भगवान की मूर्ति का यह पहला चमत्कार नहीं है, यहां हर साल ऐसा होता रहता है. (Khargone Okhleshwar Dham)

Khargone Okhleshwar Dham
खरगोन ओखलेश्वर धाम में चमत्कार

By

Published : Sep 18, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 8:42 PM IST

खरगोन। जिले के बड़वाह के पास ओखला गांव में ऐतिहासिक प्राचीन हनुमान मंदिर ओखलेश्वर धाम में श्रृंगार के दौरान श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की मूर्ति की पलक झपकने का चमत्कार देखा है. इसे लोग भले ही अंधविश्वास कहें, लेकिन भगवान हनुमान जी की मूर्ति के पलक झपक ने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. (Khargone Okhleshwar Dham) (khargone Okhleshwar Dham video)

खरगोन ओखलेश्वर धाम में चमत्कार

हनुमान जी को चोला चढ़ाते समय पलक झपकी: भगवान के अद्भुत चमत्कार को लेकर श्रद्धालु और पुजारी हनुमान जी का चमत्कार मान रहे हैं. प्राचीन और ऐतिहासिक ओखलेश्वर धाम हनुमान मंदिर में रोहणी नक्षत्र में 27 वें दिन भगवान का चोला श्रृंगार होता है. 1 वर्ष में हनुमान जयंती सहित कुल 13 बार सोलह श्रृंगार किया जाता है. श्रृंगार के दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. शनिवार की देर शाम हनुमान जी की मूर्ति की पलक झपकने के चमत्कार ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Indore Pitra Parvat इंदौर का पित्र पर्वत बनेगा विश्व विख्यात तीर्थ स्थल, मास्टर प्लान तैयार

कई बार हो चुका है चमत्कार:मंदिर के पुजारी और यहां पर मौजूद श्रद्धालु भगवान का चमत्कार मान रहे हैं. आस्था और अंधविश्वास के बीच श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की मूर्ति की पलटने का वीडियो अपने मोबाइल पर कैद कर लिया. श्रद्धालुओं का कहना है कि, हनुमान जी मंदिर में यह पहला चमत्कार नहीं है यहां ऐसे चमत्कार होते रहते हैं. यहां दर्शन मात्र से हर मनोकामना पूरी हो जाती है. इस मंदिर में शनिवार के दिन हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. भंडारे का भी आयोजन होता है. हालांकि लोगों द्वारा बताए जा रहे इस तरह के चमत्कार की ETV भारत पुष्टि नहीं करता है. यह लोगों की भगवान के प्रति जुड़ी आस्था का विषय है. (khargone hanumanji Chamatkar)

Disclaimer: यह एक वायरल वीडियो है और Etv Bharat इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता.

Last Updated : Sep 18, 2022, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details