मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन के महेश्वर में पर्यटन बोर्ड की अनूठी पहल, महिलाएं करेंगी नौका संचालन, गाइड भी बनाया

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पर्यटन बोर्ड ने एक अनूठी पहल शुरू की है. महिलाओं को नाविक बनाने का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है. बोर्ड ने वसुधा विकास संस्थान के सहयोग से महिला पर्यटकों के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत जिले के पर्यटन स्थल महेश्वर में इस तरह की गतिविधि की शुरुआत की है. Maheshwar women operate boats

Maheshwar women operate boats
महेश्वर में पर्यटन बोर्ड की अनूठी पहल महिलाएं करेंगी नौका संचालन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 1:55 PM IST

खरगोन।जिले के महेश्वर में 20 महिलाओं के साथ प्रशिक्षण शुरू किया गया. अब ये महिलाएं नौका सहायक सहित स्टोरी टेलर के रूप में कार्य करेंगी. ये प्रशिक्षित महिलाएं महेश्वर में आने वाले पर्यटकों को नौका की सैर तो कराएंगी ही, साथ ही उन्हें मां नर्मदा व मां अहिल्या के साथ घाट निर्माण की कथा से लेकर महेश्वरी साड़ी की रोचक तरह से जानकारी भी देंगी. बुधवार को प्रशिक्षण के शुभांरभ समारोह में महेश्वर टीआई पंकज तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा यह बहुत ही अनोखी पहल की जा रही है. Maheshwar women operate boats

महेश्वर में 20 महिलाओं के साथ प्रशिक्षण शुरू

महिलाओं को रोजगार मिलेगा :महेश्वर में यह महिलाओं के लिए नाविक प्रशिक्षण बड़ी उपलब्धि होगी. इससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा, साथ ही साथ जो भी महिला पर्यटक अहिल्या बाई की नगरी महेश्वर में घूमने आएंगी, ये महिला नाविक के साथ नर्मदा घाट का बिना डरे व सुरक्षित महसूस करते हुए दर्शन कराएंगी. महिलाओं के नाविक प्रशिक्षण को लेकर महेश्वर तहसीलदार राकेश सस्तीया ने बताया कि प्रशिक्षण के साथ-साथ स्टोरी टेलर की भी ट्रेनिंग दी जा रही है. वह भी बहुत महत्वपूर्ण है. इससे वे पर्यटकों को नर्मदा घाट के दर्शन के साथ-साथ महेश्वर का इतिहास भी पता चलेगा. Maheshwar women operate boats

हिलाऐं नौका सहायक सहित स्टोरी टेलर के रूप में कार्य करेंगी

ALSO READ:

गाइड का रोल भी निभाएंगी :इसके साथ ही आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार सहित नौका संचालक का काम भी करते हुए ये महिलाएं दिखाई देंगी. ये महिलाएं गाइड का रोल भी निभा सकेंगी. महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही संस्था वसुधा विकास संस्थान की डायरेक्टर डॉ. गायत्री परिहार ने बताया कि महिलाओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है, जब वे अपने निकट इस तरह का पहली बार महेश्वर में नाविक बनने का प्रशिक्षण लेने जा रही हैं. भविष्य में महिला पर्यटकों को नाव के माध्यम से नर्मदा घाट के दर्शन करा पाएंगी. Maheshwar women operate boats

Last Updated : Dec 7, 2023, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details