मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khargone News: आवारा कुत्तों ने बनाया 5 साल की बच्ची को शिकार, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम - खरगोन में बच्ची पर कुत्तों ने हमला किया

खरगोन में आवारा कुत्तों ने बच्ची को निशाना बनाया. बच्ची को जख्मी हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता मजदूर हैं, वे काम पर गए थे, इसलिए बच्ची अकेली थी. (Khargone Girl dies Dog Bites) (street dogs bitten girl in khargone) (street dogs attacked 5 years old girl) (Khargone news)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 21, 2022, 10:55 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 11:03 PM IST

खरगोन। मध्य प्रदेश इन दिनों आवारा कुत्तों का आंतक बढ़ गया है. खरगोन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार को कुछ आवारा कुत्तों ने एक पांच साल की बच्ची को निशाना बनाया. कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. (Khargone Girl dies Dog Bites) (street dogs bitten girl in khargone) (street dogs attacked 5 years old girl) (Khargone news)

घटना के वक्त अकेली थी बच्ची: पुलिस के मुताबिक घटना बेदिया थाना क्षेत्र के बकावा गांव की है. शुक्रवार दोपहर सड़क पर आधा दर्जन से अधिक कुत्तों ने बच्ची सोनिया पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता मजदूर हैं, वे काम पर गए थे, इसलिए बच्ची अकेली थी. सिविल सर्जन अनार सिंह चौहान ने कहा कि उसे बेदिया के एक सरकारी अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया.

Bhopal Street Dogs Attack 7 साल की मासूम पर टूट पड़े कुत्ते, कर दिया ऐसा हाल, मंत्री सारंग और महापौर ने जाना हालचाल

एमपी में कब कब कुत्तों ने इंसानों पर किया हमला:

  • बता दें मध्यप्रदेश के कई जिलों से आवारा कुत्तों के हमला करने की खबरें सामने आती रहती है.सतना में 16 अक्टूबर को पालतू कुत्ते ने अपने मालिक पर हमला कर दिया है. जर्मन शेफड ने अपनी देखरेख करने वाले व्यक्ति को ही अपना निशाना बना लिया, और उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.
  • वहीं शिवपुरी में पालतू कुत्ते ने मालिक के बेटे पर किया हमला किया था. घटना खरई गांव की थी. एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के लड़के पर उस वक्त हमला बोल दिया, जब वह उसे खाना देने गया हुआ था. पालतू कुत्ते ने बालक को कई जगह काट लिया था. जिसके बाद उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
  • वहीं राजधानी भोपाल में साल 2022 में ही अगस्त में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी थी. जहां घर के बाहर खेल रही 7 साल की मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया था. इस हमले में बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई थी. उसकी आंख पर चोट आई था. उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
  • उज्जैन में 1 मार्च को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक साल की मासूम पर हमला कर दिया था. बच्ची को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना बड़नगर रोड स्थित देवरा खेड़ी गांव की थी. यहां के खेत पर एक किसान परिवार अपनी बच्ची को पास में सुलाकर काम कर रहा था. उसी वक्त आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम पर हमला कर दिया था. बहुत मुश्किल से किसान परिवार ने अपनी बच्ची को आवारा कुत्तों के झुंड से बचाया, और अस्पताल लेकर पहुंचा था.
  • वहीं धार में 21 जनवरी घर के बाहर खेल रही तीन साल की मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया था. कुत्तों के झुंड ने मासूम पर हमला करते हुए उसे बुरी तरह नोच डाला था. आवारा कुत्ते बच्ची को दो से ढाई मिनट तक नोचते रहे थे. खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां मासूम की मौत हो गई. हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. (Khargone Girl dies Dog Bites) (street dogs bitten girl in khargone) (street dogs attacked 5 years old girl) (Khargone news)
Last Updated : Oct 21, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details