खरगोन।अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा चुनिंदा लोगों को अयोध्या से बुलावा आ रहा है. जिन्हें आमंत्रण मिला, वे अपनी खुशी का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही निमंत्रण खरगोन जिले के सेगांव के संत मोहन भाई को भी मिला है. मोहन भाई को अयोध्या राम मंदिर समिति ने समारोह में आमंत्रित किया है. मोहन भाई जी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि यह संपूर्ण क्षेत्र के लिए गौरव की बात है.
निमंत्रण पर क्या बोले मोहन भाई जी :मोहन भाई जी ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण के वे साक्षी बनेंगे और साक्षात प्रभु श्री राम के दर्शन करेंगे. यह क्षण मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है. जहां मुझे भगवान श्री राम का बुलावा आया है. बता दें कि अब तक वह 99 बार भावार्थ स्वरचित रामायण कथा का पाठ कर चुके हैं. उनका कहना है कि मुझे मेरे गुरु ने बताया था कि जैसे ही तुम्हारे सौ पाठ रामायण के होंगे तो तुम्हें भगवान श्री राम के दर्शन होंगे पर यह प्रभु की कृपा है कि 99 पाठ होने के बाद ही मुझे प्रभु के दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है.