मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Khargone News: शार्ट सर्किट के चलते मिनी ट्रक में लगी आग, चालक ने कूद पर बचाई जान

By

Published : Feb 24, 2023, 4:19 PM IST

खरगोन जिले के भीकनगांव तहसील में एक मिनी ट्रक में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. मिनी ट्रक चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई है. वहीं, दूसरी ओर शिवपुरी की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के पोस्टर में आग लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

Khargone News
शार्ट सर्किट के चलते मिनी ट्रक में लगी आग

शार्ट सर्किट के चलते मिनी ट्रक में लगी आग,

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के भीकनगांव तहसील के ग्राम चिरागपुर और लालखेड़ा के बीच में रोड पर चलते हुए मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई. ये आग इतनी भयानक थी कि मिनी ट्रक सड़क पर धू-धू कर जलने लगा. वहीं, मिनी ट्रक के ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक बुराहनपुर से पाइप भरकर इलाहाबाद जा रहा था. इसी दौरान ट्रक में अचानक शार्ट सर्किट हो गया, जिससे उसमें आग लग गई. ट्रक में लगी आग को देखकर राहगीरों और आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई और स्वयं आग पर काबू पाने की कोशिश की. जब मिनी ट्रक में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो राहगीरों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लिया और जांच में जुटी हुई है.

ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री के पोस्टर को लगाई आगः वहीं, दूसरी खबर में मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास यात्रा का हर विधानसभा क्षेत्र में विरोध देखने को मिला रहा है. वहीं, अब शिवपुरी की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम किशनपुरा में आक्रोशित ग्रामीणों ने पोहरी विधायक व प्रदेश के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के बैनर व पोस्टरों में आग लगा दी. बता दें कि मंत्री राठखेड़ा को विकास यात्रा में पहुंचना था लेकिन मंत्री साहब किसी कारण से विकास यात्रा में नहीं पहुंच सके. मंत्री के इंतजार में ग्रामीण काफी देर तक बैठे रहे. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंत्री सुरेश राठखेड़ा के बैनर व पोस्टरों में आग लगा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अभी यह स्पष्ठ नहीं हुआ है की वीडियो कब का है.

Must Read:- आग से जुड़ी खबरें

Shivpuri News: अज्ञात कारणों से लोडिंग टैंपो में लगी आग, कबाड़ की प्लास्टिक व गत्ता जलकर राख

rewa train fire: रीवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में आग लगने से मचा हड़कंप, जान बचाकर भागे यात्री, वीडियो वायरल

Fire Broke out in Indore: इंदौर में चार स्थानों पर लगी आग, लाखों का सामान खाक

आपको बता दें किशनपुरा की आदिवासी जनता की कई समस्याएं हैं, जिन्हें मंत्री के समक्ष रखने के लिए सुबह से आदिवासी समाज के लोग अपनी मजदूरी छोड़कर इंतजार कर रहे थे, लेकिन मंत्री सुरेश राठखेड़ा किशनपुरा नहीं पहुंचे. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने विकास यात्रा के पोस्टर बैनर और मंत्री के फोटो को आग के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details