खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के भीकनगांव तहसील के ग्राम चिरागपुर और लालखेड़ा के बीच में रोड पर चलते हुए मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई. ये आग इतनी भयानक थी कि मिनी ट्रक सड़क पर धू-धू कर जलने लगा. वहीं, मिनी ट्रक के ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक बुराहनपुर से पाइप भरकर इलाहाबाद जा रहा था. इसी दौरान ट्रक में अचानक शार्ट सर्किट हो गया, जिससे उसमें आग लग गई. ट्रक में लगी आग को देखकर राहगीरों और आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई और स्वयं आग पर काबू पाने की कोशिश की. जब मिनी ट्रक में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो राहगीरों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लिया और जांच में जुटी हुई है.
ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री के पोस्टर को लगाई आगः वहीं, दूसरी खबर में मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास यात्रा का हर विधानसभा क्षेत्र में विरोध देखने को मिला रहा है. वहीं, अब शिवपुरी की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम किशनपुरा में आक्रोशित ग्रामीणों ने पोहरी विधायक व प्रदेश के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के बैनर व पोस्टरों में आग लगा दी. बता दें कि मंत्री राठखेड़ा को विकास यात्रा में पहुंचना था लेकिन मंत्री साहब किसी कारण से विकास यात्रा में नहीं पहुंच सके. मंत्री के इंतजार में ग्रामीण काफी देर तक बैठे रहे. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंत्री सुरेश राठखेड़ा के बैनर व पोस्टरों में आग लगा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अभी यह स्पष्ठ नहीं हुआ है की वीडियो कब का है.
Must Read:- आग से जुड़ी खबरें |