खरगोन. एमपी में चुनावी तेवरों के बीच पूरे प्रदेश में जोन के हिसाब से बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. इसी सिलसिले में आज खरगोन में यात्रा निकाली गई. जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा खरगोन जिले के सनावद पहुंची. इस दौरान खुद CM शिवराज मौजूद रहे. उन्होंने यात्रा के दौरान रथ पर सवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सनातन पर मसले छिड़े विवाद पर कहा कि कोई सनातन को खत्म नहीं कर सकता. ये कुछ लोग मानसिक रुप से दिवालिया हो गए हैं. मैडम सोनिया को इस पर जवाब देना चाहिए, कि इन लोगों के साथ इंडिया गठबंधन जारी रखना चाहिए या नहीं.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया सीएम का स्वागत: यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलिकॉप्टर से कोठी पहुंचे, जहां से वे सनावद के पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे. इस दौरान उनका आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सिर पर साफा बांधकर स्वागत किया. इस दौरान मौजूद महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई.