खरगोन।फिल्मी दुनिया के मशहूर किरदारों में शामिल शिवा रंधावा खरगोन में अपनी नई फिल्म की शूटिंग करेंगे. रंधावा खरगोन जिले में आगामी फिल्म की लोकेशन की तलाश में जुटे हैं. रंधावा ने जैतापुर निवासी वेडी राम पाटीदार के निवास पर मीडिया से चर्चा में बताया कि वे शॉर्टकट के जरिये पैसा और शोहरत कमाने की चाह में भटक रहे तीन युवाओं की कहानी पर फ़िल्म का डायरेक्शन करने जा रहे हैं. यह फिल्म कुछ हटकर होगी. इसमें युवाओं के सपनों के बारे में बताया गया है. Film actor Shiva Randhawa in Khargone
युवाओं पर बन रही है फिल्म :रंधावा ने बताया कि फिल्म की लोकेशन के लिए मुम्बई में लंबे समय से डायरेक्शन के क्षेत्र में बतौर सहायक काम कर रहे खरगोन निवासी रोहित पाटीदार ने खरगोन के कुछ वीडियो व फोटो दिखाए थे. ये स्थल मुझे इस फिल्म के लिये बेहद सटीक नजर आये. यह फ़िल्म की कहानी से मेल खाने वाली लोकेशन है. इसी के चलते खरगोन पहुंचे हैं. यहां नवग्रह मंदिर, ओरंगपुरा बस्ती, सोनीपुरा, आरटीओ परिसर के साथ ही मां रेवा न्यास भवन चिह्नित किए हैं. यह फ़िल्म गरीब परिवार से जुड़े युवाओं को लेकर है. Film actor Shiva Randhawa in Khargone