खरगोन।आचार संहिता लगने के बाद खरगोन जिला कलेक्टर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि खरगोन जिले में 14 लाख 42 हजार 7 मतदाता हैं. जिसमें 776225 पुरुष मतदाता हैं. वहीं महिला 71625 एवं 18 अन्य मतदाता हैं. जिले मे कुल 1541 मतदान केंद्र हैं. निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद जिले मे आचार संहिता लागू हो चुकी है. प्रारम्भिक तौर पर जनप्रतिनिधियों के होर्डिंग्स व बैनर हटाए जा रहे हैं.
शस्त्र लाइसेंस निलंबित :त्योहारों में ध्वनि प्रदूषण यंत्र 10 बजे तक बजाए जा सकेंगे. जल्द ही राजनीतिक दलों की बैठक भी प्रशासन बुलाएगा. जिले में सारे शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर जल्द जमा करने की निर्देश हैं. सोशल मीडिया के साथ ही न्यूज़पेपर, न्यूज़ चैनल पर जिला निर्वाचन आयोग की टीम नजर रखेगी. इस बार सोशल मीडिया पर विज्ञापन देना भी उम्मीदवारों के खर्च में जोड़ा जाएगा. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि आचार संहिता के नियमों का पालन करें. कलेक्टर ने मातहत अधिकारियों को भी निर्देश दिए.