खरगोन। मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन यहां रोड हादसे का शिकार होकर आमजन अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसा ही मामला प्रदेश के खरगोन जिले से आया है. यहां एक भीषण हादसा होने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. इस हादसे में करीबन तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा मिनी ट्रक पलटने की वजह से हुई है. मध्यप्रदेश में लगातार हो रही सड़क हादसों ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
कैसे हुआ हादसा: हादसा खरगोन में हुआ है. जहां एक आयशर ट्रक पलट गया. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और तीनों शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि ट्रक 100 फीट खाई में नीचे गिरने की वजह से हुआ. मिनी ट्रक पूरी तरह से पलट गया था. हादसा शनिवार की रात को जमघटन के पास हुआ. ये इलाका मंडलेश्वर थाना इलाके में आता है.