खरगोन।स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए शुक्रवार को वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे देश से चार नगर पालिकाएं शामिल हुईं थी. इस वेबिनार में खरगोन नगर पालिका भी शामिल हुई और मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. इस वेबिनार में खरगोन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड और नगरपालिका CMO निशिकांत शुक्ला शामिल हुए.
CMO निशिकांत शुक्ला ने बताया कि, स्वच्छता सर्वेक्षण- 2021 के लिए वेबिनार आयोजित कर टूल किट लांच की गई है. पूरे देश में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण का यह छठा संस्करण है. जिसे हर साल अभिनव रूप से डिजाइन किया जाता है. CMO शुक्ला ने बताया कि, खरगोन कचरा निष्पादन और प्लास्टिक मुक्त जिले की तरफ बढ़ रहा है. उसी का परिणाम है कि, देश मे चार शहरों में खरगोन को प्रजेंटेशन के लिए चुना गया, जो कि जिले के लिए बड़ी उपल्बधि है.