मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए वेबिनार का हुआ आयोजन, खरगोन नगर पालिका ने किया प्रतिनिधित्व - खरगोन नगर पालिका

शुक्रवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें खरगोन नगर पालिका भी शामिल हुई और मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया.

khargone nagar palika
खरगोन नगर पालिका

By

Published : Jul 4, 2020, 9:41 AM IST

खरगोन।स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए शुक्रवार को वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे देश से चार नगर पालिकाएं शामिल हुईं थी. इस वेबिनार में खरगोन नगर पालिका भी शामिल हुई और मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. इस वेबिनार में खरगोन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड और नगरपालिका CMO निशिकांत शुक्ला शामिल हुए.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021

CMO निशिकांत शुक्ला ने बताया कि, स्वच्छता सर्वेक्षण- 2021 के लिए वेबिनार आयोजित कर टूल किट लांच की गई है. पूरे देश में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण का यह छठा संस्करण है. जिसे हर साल अभिनव रूप से डिजाइन किया जाता है. CMO शुक्ला ने बताया कि, खरगोन कचरा निष्पादन और प्लास्टिक मुक्त जिले की तरफ बढ़ रहा है. उसी का परिणाम है कि, देश मे चार शहरों में खरगोन को प्रजेंटेशन के लिए चुना गया, जो कि जिले के लिए बड़ी उपल्बधि है.

ये भी पढ़ें-नेताओं के साथ सेल्फी के चक्कर में कोरोना को दे रहे दावत, बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

CMO शुक्ला ने बताया कि, 'साल 2021 में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं जो पोर्टल शुक्रवार को लांच हुआ है, उसमें इस बार के पैमाने बताए गए हैं. शुक्ला ने कहा कि, जिले की तैयारियां तो हमेशा ही रहती हैं, अब इसमें ये देखना होगा की सरकार हमसे क्या चाहती है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details