मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khargone Murder Case: प्रेमप्रसंग में बाधक बना ससुर तो महिला ने अपने प्रेमी व नाबालिग बेटे के साथ रची खौफनाक साजिश - murder elderly fatherinlaw

खरगोन जिले के बलकवाड़ा इलाके में बुजुर्ग की हत्या का राज खुल गया है. दरअसल, महिला ने अपने प्रेमी व नाबालिग बेटे के साथ मिलकर ससुर की हत्या की थी. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमी से मिलने का ससुर विरोध करता था. इसलिए उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची गई.

Khargone Murder Case
महिला ने प्रेमी व नाबालिग बेटे के साथ मिलकर की ससुर की हत्या

By

Published : Aug 2, 2023, 2:23 PM IST

महिला ने प्रेमी व नाबालिग बेटे के साथ मिलकर की ससुर की हत्या

खरगोन।जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र मे तीन दिन पहले एक बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने पुत्रपधु, उसके नाबालिग बेटे और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है. हत्या प्रेमप्रसंग के चलते की गई. बुजुर्ग नरसिंह अपनी विधवा बहू को गांव के ही एक युवक से मिलने पर टोकते थे. इसके साथ ही पोते को गालीगलौच करते थे. इससे बहू नाराज थी. इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी व नाबालिग बेटे के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी. वारदात के बाद तीनों फरार हो गए.

खटिया पर मृत मिला बुजुर्ग :पुलिस के अनुसार ग्राम दखानीपुरा में नरसिंह पिता मगतिया 65 का शव उसके ही घर में खटिया पर पड़ा मिला था. मृतक के गले में निशान होने से प्रथम दृष्टया हत्या से जुड़ा मामला प्रतीत हुआ. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस को मृतक की बहु सुरलीबाई पति स्व हीरालाल एवं रतन पिता भग्गु नरगावे के बीच अवैध संबंध की जानकारी मिली. घटना के तमाम पहलुओं पर एवं आसपास के लोगों से बातचीत में पता चला कि पूर्व में भी रतन एवं सूरलीबाई के प्रेमप्रसंग को लेकर विवाद हुआ था.

ये खबरें भी पढ़ें...

नाबालिग बेटे को भड़काया :परिवार व समाज द्वारा समझाने के बाद भी दोनों का मिलना जारी रहा. इसका बुजुर्ग नरसिंह ने विरोध किया. हत्या के इस मामले में नाबालिग पोते के शामिल होने की बात भी सामने आई. तीनों को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में इन्होंने अपना अपराध कबूला है. पुलिस ने बताया कि सुतलीबाई ने अपने 17 वर्षीय बेटे और प्रेमी रतन के साथ मिलकर साजिश रची. वारदात वाले दिन जब परिवार व आसपास के सभी सदस्य खेतों में काम करने चले गए तब नरसिंह को घर में अकेला पाकर तीनों ने उसे दबोच लिया. इसके बाद नरसिंह का इलेक्ट्रिक वायर से गला घोंट दिया. इस मामले में टीआई रामेश्वर ठाकुर का कहना है कि अपराधियों ने हत्या की वारदात स्वीकार कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details