खरगोन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम में बीते 4 वर्षो से चला आ रहा प्रदेश में टॉप 10 में खरगोन ने स्थान बरकार रखा है. स्वच्छता रैकिंग में नगर पालिका अपने स्तर पर एक नंबर रही है और ऑल रैकिंग इंडिया में टॉप 10 रही है. इसके साथ ही खरगोन नगर पालिका ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है. खरगोन राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में बीते 4 वर्षों से चला आ रहा टॉप 10 का सिलसिला बरकरार रखा है. स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि बीते चार वर्षों से चला आ रहा टॉप 10 का सिलसिला इस बार भी बरकरार है.
पिछले साल नगर पालिका राष्ट्रीय स्तर पर 10 वें स्थान पर थी. लेकिन इस साल 5 अंकों की छलांग लगाकर खरगोन नगर पालिका 5वें स्थान पर आ गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश में लगातार 4 वर्षो से स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन का तमगा बरकार रखने में सफल रहे हैं.
स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते के मुताबिक स्वच्छता सर्वेक्षण में छह हजार अंक का सर्वेक्षण था. जिसमें पांच हजार दो सौ अंक प्राप्त किए. इस सर्वेक्षण में इंदौर से सिर्फ चार सौ अंक पिछड़े है. सर्वेक्षण के दौरान ओडीएफ प्लस प्लस, फ्री डस्टबीन, सिटीपीटी, स्टार रैंकिंग का सपोर्ट मिला है. उन्होने कहा कि आने वाले समय में खरगोन नगर पालिका कोशिश करेगा कि वह जिले को नंबर वन का खिताब दिलाएगे.