मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन विधायक रवि जोशी ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लगाया कोरोना जांच में लापरवाही का आरोप - Corona Testing

खरगोन विधायक रवि जोशी ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. रवि जोशी का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों के टेस्टिंग करने में उदासीन है.

Khargone MLA Ravi Joshi accused the district hospital management
खरगोन विधायक रवि जोशी ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लगाया आरोप

By

Published : Apr 30, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 9:31 PM IST

खरगोन।जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर खरगोन विधायक रवि जोशी ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. रवि जोशी का कहना है की अस्पताल प्रबंधन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों के टेस्टिंग करने में उदासीन है. जबकि कोरोना वायरस मरीजों के परिजनों की तत्काल कोरोना वायरस की जांच करनी चाहिए.

खरगोन विधायक रवि जोशी ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लगाया आरोप

दरअसल, खरगोन जिले में कोरोना वायरस कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर खरगोन विधायक रवि जोशी ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों के परिजनों के टेस्टिंग न करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिला अस्पताल प्रबंधक कोरोना वायरस मरीजों के परिजनों की टेस्टिंग करने में उदासीन है. विधायक ने पीपीई किट को लेकर कहा कि अस्पताल में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी बिना पीपीई किट की कोई भी काम ना करें. पूरी सावधानी के साथ काम करें तभी कोरोना महामारी संकट को हम खत्म कर सकेंगे.

विधायक रवि जोशी ने कहा कि जिला अस्पताल प्रबंधन को कोरोना वायरस जांच संख्या बढ़ानी चाहिए और जैसे ही कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है. उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर तत्काल उनकी जांच की जानी चाहिए. लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही जिले की जनता के लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details