मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन गैंगरेप केस, 10 दिन बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई पुलिस - छेड़छाड़ की घटना

खरगोन जिले के मारूगढ़ में दस दिन पहले नाबालिग युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना में पुलिस अब तक आरोपियों को नहीं पकड़ पायी है. हालांकि एसपी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

खरगोन पुलिस
खरगोन पुलिस

By

Published : Oct 9, 2020, 1:15 PM IST

खरगोन।जिले में पिछले दिनों अनुसूचित जाति की युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना में दस दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था. लेकिन असली आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिससे अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

शैलेंद्र सिंह, एसपी

पुलिस ने आरोपियों पर इनाम की राशि भी दोगुनी कर दी है. एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है. लेकिन पुलिस स्थानीय इंटेलिजेन्स और सायबर सेल की मदद से पुलिस कई टीमें जांच में जुटी है. जल्द ही आरोपियों के पकड़ा जाएगा.

डीआईजी एसपी और जांच अधिकारी की गोपनीय बैठक

मारूगढ़ में नाबालिग से गैंग रेप की घटना के आरोपी पुलिस की पकड से बाहर है. वही पुलिस भी सरगर्मी से आरोपियो तक पहुंचने की कोशिश कर रही. जिसके लिए डीआईजी तिलकसिंह, एसपी शैलेंद्रसिंह ओर जांच अधिकारी की गोपनीय बैठक हुई है. जिससे जल्द खुलासा होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details