खरगोन। लॉकडाउन में खरगोन जिले के रजिस्ट्रार कार्यालय को 86 प्रतिशत राजस्व का नुकसान हुआ है, जबकि लॉकडाउन खुलने के बाद सर्वर सपोर्ट नहीं कर रहा है. खरगोन जिले के राजस्व कार्यालय को गत वर्ष मार्च से मई तक हुए रजिस्ट्रियों के माध्यम 6 करोड़ 42 लाख रुपए राजस्व आया था. परन्तु इस वर्ष लॉकडाउन के कारण 86 फीसदी राजस्व का घाटा हुआ है.
लॉकडाउन में रजिस्ट्रार कार्यालय को 86 फीसदी नुकसान - Khargone Revenue Department
लॉकडाउन में खरगोन जिले के रजिस्ट्रार कार्यालय को पिछले साल की तुलना में इस साल 86 प्रतिशत राजस्व का नुकसान हुआ है.
एडवोकेट गंगाधर जोशी ने बताया कि मार्च के आखिरी सप्ताह में रजिस्ट्री ज्यादा होती है, इस वर्ष पीएम नरेंद्र मोदी ने मार्च के अंतिम सप्ताह में लॉकडाउन की घोषणा कर दी. जिससे राजस्व का जो नुकसान होना था वो तो हुआ ही है. पर जिन लोगों की रजिस्ट्री होना थी, उनकी नहीं हो पाई है.
जिला रजिस्ट्रार आरएन शर्मा ने बताया कि बीते वर्ष रजिस्ट्री के माध्यम मार्च से मई तक 6 करोड़ 45 लाख का राजस्व जमा किया गया था, इस वर्ष 86 प्रतिशत राजस्व का घाटा हुआ है और महज एक करोड़ 29 लाख है. इस वर्ष मार्च में 30 प्रतिशत, अप्रैल मई में 0 प्रतिशत रहा है. जून में भी दस्तावेज ज्यादा नहीं हुए हैं. जिससे विभाग को काफी नुकसान हुआ है.