खरगोन।महेश्वर में खेलो इंडिया की मशाल रैली निकाली गई. एमपी के खरगोन जिले की पौराणिक नगरी महेश्वर केनो सालालम की मेजबानी कर रहा रहा है. मशाल रैली की अगुवाई के लिए उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जैसे ही एसडीएम अग्रिम कुमार ने खेलों इंडिया की मशाल थामी खिलाड़ियों और छात्र छात्राओं के दिल धड़कने लगे. एमपी में पहली बार खेलों इंडिया गेम्स का आयोजन हो रहा है. खेलो इंडिया के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 जनवरी को भोपाल के शौर्य स्मारक से मशाल और खेल के थीम सांग को लांच किया था.
मशाल देख थम सा गया महेश्वर: महेश्वर नगर में खेलों इंडिया की मशाल निकलने की सूचना मिलते ही खुशी का माहौल छा गया. नगर के मुख्य मार्ग से होकर मशाल नर्मदा तट पर पहुंची. नगर की गलियों से खिलाड़ियों द्वारा मशाल और खेलों इंडिया के थीम सांग की आवाज सुनकर नगर थम सा गया. इसके बाद कैनो सलालम के खिलाड़ियों ने नर्मदा में वाटर स्पोर्ट्स का प्रदर्शन किया. यह देख ऐसा प्रतीत हुआ जैसे कैनो सलालम की मेजबानी के लिए महेश्वर तैयार है. महेश्वर में कैनो की 4 प्रतियोगिताएं होंगी. सहस्त्रधारा ट्रैक पर 6 व 7 फरवरी को केनो सलालम की प्रतियोगिताएं होंगी. जिनमें कैनो सलालम की के वन, सी वन, मेन्स एवं वूमेन की प्रतियोगिता होगी.