मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khelo India Games: खरगोन में निकली खेलो इंडिया की मशाल रैली, महेश्वर में होगा 'केनो सलालम गेम'

एमपी में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया की मशाल रैली खरगोन के महेश्वर में निकाली गई. जिसमें सैकड़ो की संख्या में खिलाड़ी,अधिकारी एवं छात्र शामिल हुए. महेश्वर खेलो इंडिया के तहत होने वाले केनो सलालम गेम की मेजबानी कर रहा है.

Khelo India Games torch rally khargone
खरगोन में निकाली गई खेलो इंडिया की मशाल रैली

By

Published : Jan 19, 2023, 4:41 PM IST

खरगोन में निकाली गई खेलो इंडिया की मशाल रैली

खरगोन।महेश्वर में खेलो इंडिया की मशाल रैली निकाली गई. एमपी के खरगोन जिले की पौराणिक नगरी महेश्वर केनो सालालम की मेजबानी कर रहा रहा है. मशाल रैली की अगुवाई के लिए उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जैसे ही एसडीएम अग्रिम कुमार ने खेलों इंडिया की मशाल थामी खिलाड़ियों और छात्र‌ छात्राओं के दिल धड़कने लगे. एमपी में पहली बार खेलों इंडिया गेम्स का आयोजन हो रहा है. खेलो इंडिया के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 जनवरी को भोपाल के शौर्य स्मारक से मशाल और खेल के थीम सांग को लांच किया था.

मशाल देख थम सा गया महेश्वर: महेश्वर नगर में खेलों इंडिया की मशाल निकलने की सूचना मिलते ही खुशी का माहौल छा गया. नगर के मुख्य मार्ग से होकर मशाल नर्मदा तट पर पहुंची. नगर की गलियों से खिलाड़ियों द्वारा मशाल और खेलों इंडिया के थीम सांग की आवाज सुनकर नगर थम सा गया. इसके बाद कैनो सलालम के खिलाड़ियों ने नर्मदा में वाटर स्पोर्ट्स का प्रदर्शन किया. यह देख ऐसा प्रतीत हुआ जैसे कैनो सलालम की मेजबानी के लिए महेश्वर तैयार है. महेश्वर में कैनो की 4 प्रतियोगिताएं होंगी. सहस्त्रधारा ट्रैक पर 6 व 7 फरवरी को केनो सलालम की प्रतियोगिताएं होंगी. जिनमें कैनो सलालम की के वन, सी वन, मेन्स एवं वूमेन की प्रतियोगिता होगी.

MP: भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टॉर्च, मैस्कॉट की लॉन्चिंग, थीम सॉन्ग पर थिरके CM शिवराज

8 राज्यों के खिलाड़ी होंगे शामिल: 5वें खेलों इंडिया गेम्स की मेजबानी में प्रदेश के 8 जिलों में 27 खेल प्रतियोगिताएं होंगी. इन गेम्स का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाला है. आयोजन के लिए शहरों की साज-सज्जा भी की जा रही है. जिलों में मशाल रैली निकाली जा रही है. महेश्वर में निकली मशाल रैली में एसडीएम अग्रिम कुमार, थाना प्रभारी पंकज तिवारी, सीएमओ मनोज शर्मा खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला अधिकारी पवी दुबे, विकासखंड समन्वयक अनिता हिरवे, खेलो इंडिया गेम्स के सभी कोच, नायब तहसीलदार सहित सैकेड़ों की संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details