खरगोन। मध्यप्रदेश सरकार ने अप्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार सेतू पोर्टल लॉन्च किया है, जिस पर रजिस्ट्रेशन करने के मामले में खरगोन जिला प्रदेश में दूसरे नंबर पर है, जहां कुशल श्रमिकों ने रोजगार सेतु पोर्टल पर अपना पंजीयन कराया है.
रोजगार सेतु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने में दूसरे नंबर पर खरगोन
खरगोन जिले में 7549 मजदूरों ने रोजगार सेतू पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर भी शामिल हैं.
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एसएस मंडलोई ने बताया कि पोर्टल में अब तक खरगोन जिले में 7 हजार 549 मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर शामिल हैं. इन सभी की स्किल मैपिंग भी की गई है. मजदूरों को जिले में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कॉन्ट्रैक्ट उद्योगों और अन्य एजेंसियों का पंजीयन किया गया है, जिससे मजदूरों को जिले में ही काम मिल सके. रोजगार पोर्टल के जरिए 475 मजदूरों को कार्य भी दिया गया है.
रोजगार सेतु एप से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों के वार्ड कार्यालयों द्वारा कुशल व अकुशल प्रवासी श्रमिकों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. लॉकडाउन के पहले जो श्रमिक अन्य राज्यों में कारखानों, उद्योगों में नियोजित थे, उनका भी सर्वे किया जा रहा है. सर्वेक्षण के समय उनके पूर्व नियोजन तथा कौशल की जानकारी भी पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जा रही है. पोर्टल पर डाटाबेस बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.