खरगोन। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त और गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिष डॉक्टर बसंत सोनी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भविष्यवाणी की है. बसंत सोनी ने 12 अक्टूबर से नोटबंदी को लेकर कोर्ट में शुरू हो रही सुनवाई को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने इस केस का पीएम मोदी के सियासी भविष्य पर होने वाले असर को लेकर भविष्यवाणी कि है. खास बात है कि ज्योतिष बसंत ने साल 2005 में पीएम मोदी के प्रधनमंत्री बनने को लेकर भविष्यवाणी की थी जो सही साबित हुई. (khargone doctor basant soni bhavishyavani) (pm modi notebandi case live hearing)
पीएम मोदी नोटबंदी मामले की लाइव सुनवाई 2016 में हुई थी नोटबंदी: साल 2016 में हुई नोटबंदी को लेकर 12 अक्टूबर से सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो रही सुनवाई का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इस सुनवाई का पीएम नरेंद्र मोदी के सियासी भविष्य और 2024 के चुनाव पर क्या असर होगा? इसके बारे में ज्योतिष डॉक्टर बसंत सोनी ने भविष्यवाणी कर बताया है. आइए जानते हैं इनकी इस भविष्यवाणी के बारे में,
डॉ बसंत सोनी ने कहा कि जब नोटबंदी 8 नवंबर 2016 को हुई थी. तब कनिष्का नक्षत्र और कर्क लग्न कि पत्रिका बन रही थी. ये नोटबंदी देश में शांति व्यवस्था कि स्थापना और आतंकवाद, नक्सलवाद पर लगाम कसने के उद्देश्य से की गी थी. इसमें सरकार को बहुत हद तक सफलता भी मिली है. उस समय नरेंद्र मोदी कि कुंडली में चंद्र कि महा दशा और शुक्र का प्रत्युतर था. ऐसा योग देश कि सुरक्षा के लिए निर्णय लेने का काम करता है. (basant soni bhavishyavani on pm modi)
सच हुई डॉ बसंत सोनी की भविष्यवाणी, कहा था 'मार्च तक ही रहेगी कमलनाथ सरकार'
क्या कहती है 12 अक्टूबर 2022 कि कुंडली: 12 अक्टूबर 2022 कि कुंडली को देखते हुए ज्योतिष ने कहा कि, इस कोर्ट सुनवाई में पीएम मोदी के भविष्य पर कोई असर नहीं होगा. इस केस में पीएम के विपक्ष के लोगों द्वारा लगाई गई याचिकाएं प्रताड़ित करने का कृत्य है. 13 अक्टूबर कि कुंडली देखने पर पीएम कि साहस और क्षमता में वृद्धि होगी और प्रदर्शन भी अच्छा होगा. पीएम कि कुंडली में वासी योग बन रहा है, जिसमें शुक्र बुद्ध और शनि के कारण सूर्य ग्रहण और निचभंग राजयोग भी बन रहा है. चंद्रमा और शुक्र के कारण जो योग बन रहा है वो पीएम मोदी के लिए अच्छा साबित होगा. (pm modi notebandi)