खरगोन। चीन से शुरू हुआ कोरोना अब पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है, इससे निपटने के लिए दुनिया भर की सरकारें और वैज्ञानिक इससे निपटने में लगे हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए खरगोन में भी कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत यहां के आयुर्वेद अस्पताल में काढ़ा बनाकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाए बताए जा रहे हैं.
कोरोना की दहशत, आयुर्वेद अस्पताल में इलाज के उपायों की दी जा रही जानकारी
चीन से शुरू हुआ कोरोना अब पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है. वहीं इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए खरगोन में भी कई प्रयास किए जा रहे हैं.
काढ़ा पिलाने के पीछे यहां के डॉक्टरों का तर्क है की इससे श्वास संबंधी परेशानी दूर होती है. यहां के आरएमओ डॉ संतोष मौर्य ने बताया कि इस काढ़े को 4 कप पानी में कुछ तुलसी के पत्तों के साथ पानी को उबाल कर बनाया जा सकता है.
बता दें चीन से शुरू हुए इस वायरस से दुनिया भर में तकरीबन 65 सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, वहीं 1.5 लाख से ज्यादा एक्टिव केस सामने आ चुके हैं. WHO ने इसे महामारी भी घोषित कर दिया है, वहीं दुनिया भर की कई सरकारें इसे राष्ट्रीय आपदा मानकर इससे बचाव के लिए काम कर रही हैं.