खरगोन। मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस साल अब तक 150 से ज्यादा लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आए हैं. प्रदेशभर में स्वाइन फ्लू से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. इस संबंध में विधानसभा में एक ध्यानाकर्षण लगने के बाद सरकार में हड़कंप मच गया है.
प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मौतों के लगातार बढ़ते आंकड़ों से हड़कंप, खरगोन के जिला अस्पताल में भी अलर्ट - खरगोन
मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. इस संबंध में विधानसभा में एक ध्यानाकर्षण लगने के बाद सरकार में हड़कंप मच गया है.
![प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मौतों के लगातार बढ़ते आंकड़ों से हड़कंप, खरगोन के जिला अस्पताल में भी अलर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2515199-682-9b709b6f-0d90-4b89-9aa4-eed5ac8e2c26.jpg)
वहीं इंदौर संभाग में इस साल 16, इंदौर जिले में 14 मौतें स्वाइन फ्लू से हुई हैं. खरगोन के जिला अस्पताल की जांच करने पर पता चला कि यहां 40 प्रतिशत पेशेंट सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर जोशी ने बताया कि खरगोन में स्वाइन फ्लू के ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं. यहां करीब दर्जनभर मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण जरूर पाए गए. बता दें कि जिले की एक महिला की मौत स्वाइन फ्लू से हुई थी.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर जोशी ने बताया कि अगर स्वाइन फ्लू का मामला सामने आता भी है, तो अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लिए दवाईयां मौजूद हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं हैं.