खरगोन जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड को लक्ष्य योजना में किया गया शामिल - Target plan for the consignees
खरगोन जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड को 'लक्ष्य' योजना में शामिल कर लिया गया है. इस योजना का संचालन केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के सहयोग से किया जाता है.
खरगोन जिला अस्पताल हुआ लक्ष्य योजना में शामिल
खरगोन। जिला अस्पताल को लक्ष्य योजना में शामिल कर लिया गया है. अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड के रखरखाव और यहां के स्टाफ की दक्षता के आधार पर ये फैसला लिया गया.