खरगोन। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं, साफ-सफाई को लेकर साढ़े तीन सौ बिंदुओं पर 52 जिलों के जिला अस्पतालों के सर्वे के परिणाम जारी किए हैं. जिसमें खरगोन जिला अस्पताल 87.6 प्रतिशत अंक के साथ आठवें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. खरगोन जिला अस्पताल ने 3 अंकों की छलांग लगाते हुए यह उपलब्धि हासिल की है
8वीं से 5वीं रैंक हासिल कर जिला अस्पताल ने अपने खाते में एक और उपलब्धि को जोड़ लिया है. इसके अलावा जिला अस्पताल नेशनल इंश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्वे के लिए भी क्वालीफाई हो गया है. इस उपलब्धि को लेकर अस्पताल के सीएस ने बताया कि 3 अंकों के साथ हमें जो 87.6% अंक मिले हैं, इसका लाभ हमें नेशनल स्टैंडर्ड इन्श्योंरेंस में भी मिलेगा.
उन्होंने कहा कि अगर खरगोन इस सर्वे को क्लीयर करता है, तो 3 सालों के लिए जिला अस्पताल को मेंटेनेंस के लिए सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही उन तमाम बिंदुओं की भी पड़ताल होगी, जो स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित है.