खरगोन। खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मुजालदा ने भी दूसरे कांग्रेस नेताओं की तरह अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे देश में उनकी लहर हो या जनता उनका चुनाव करे.
हार को नहीं पचा पा रहे नेताजी, मोदी लहर को समझने में हो रही मुश्किल - khargone barwani seat
कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मुजालदा को अपनी हार पचाने में मुश्किल हो रही है. न तो वो ये समझ पा रहे हैं कि नतीजों में उनका अनुमान इतना गलत कैसे निकल गया और न ही वो ये समझ पा रहे हैं कि देश में मोदी लहर कैसे चली.
गोविंद मुजालदा ने कहा कि वो सालों से लोगों के बीच काम कर रहे हैं इसलिए इस हार की समीक्षा करनी होगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ऐसा कोई काम नहीं किया था कि जनता उन्हें वोट दे. मोदी को कोई वोट क्यों देगा उन्होंने कोई काम नहीं किया, कुछ नहीं किया. ऐसा कोई काम नहीं था जिसे वो गिना सके. देश की जनता बहुत समझदार है.
जनादेश को लेकर वरिष्ठ पत्रकार विवेकवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि साल 2014 में बीजेपी नए मूवमेंट और नई उम्मीदों के साथ आई थी लेकिन इस बार का चुनाव एनालिसिस पर बेस्ड था. ग्राउण्ड लेवल पर जो काम हुआ था और राष्ट्रवाद का मुद्दा इन दोनों बिंदुओं ने ढाई सालों में पीएम मोदी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जो कि जनता के जेहन में बैठ गई जिसने उन्हें एक बार फिर जीत दिलाई.