खरगोन। कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश के लोगों को नए साल की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नव वर्ष सभी के लिए उन्नति शील और मंगलमय हो.
ETV भारत के दर्शकों को खरगोन कलेक्टर ने दी नए साल की शुभकानाएं - खरगोन कलेक्टर
खरगोन जिले के कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने ईटीवी भारत से बातचीत करते देश और प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि, आने वाला साल सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए.
कलेक्टर ने कहा कि, खरगोन जिले के सभी लोगों के लिए भी यह साल शुभ हो. सभी के घरों में खुशिया बनी रहें. उन्होंने कहा कि नए साल में जिले के लिए कुछ लक्ष्य भी तय किए गए हैं. जिन्हें पूरा करने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ-साथ लोगों को भी जिम्मेदारियां लेनी होंगी. कलेक्टर ने कहा कि, खरगोन हर मामले में प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला माना जाता है. इसलिए यहां से प्रदेश की अपेक्षाए भी बढ़ी रहती हैं.
कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए साल में चुनौतियां भी हैं. इसलिए सभी को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि आने वाला साल सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए, यही उम्मीद करता हूं.