खरगोन। नगर पालिका खरगोन ने कूड़ा मुक्त शहर की रेंकिंग के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर सेवन स्टार पर अपना दावा पेश किया था. लेकिन निर्णय थर्ड पार्टी होने से दिल्ली स्तर पर हुआ है, जिससे नगर पालिका अपने लक्ष्य में कामयाब नहीं हो पाई. शहर ने साल 2019 में मिली थ्री स्टार रेंकिंग को इस साल भी बरकरार रखा है.
अपनी रेंकिंग पर बरकरार खरगोन, नहीं ला पाया 7 स्टार - कूड़ा मुक्त शहर की रेंकिंग
इस बार साल 2020 की कूड़ा मुक्त शहर की राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली रेंकिंग में नगर पालिका खरगोन ने 7 स्टार रेंकिंग के लिए दावा पेश किया था, लेकिन कुछ कमियों की वजह से खरगोन नगर पालिका सिर्फ 3 स्टार रेंटिंग की पा सकी बीते साल भी शहर की यही रेंकिंग थी.
![अपनी रेंकिंग पर बरकरार खरगोन, नहीं ला पाया 7 स्टार Khargone retained on its ranking](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7287097-thumbnail-3x2-newws.jpg)
नगर पालिका सीएमओ निशीकांत शुक्ला ने बताया कि हमने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए सेवन स्टार बैंकिंग की तैयारी करते हुए दावा पेश किया था. सर्वे टीम नगर पालिका के काम को सराहा था. फीडबैक के दौरान कुछ लोगों के गलत उत्तर से थ्री स्टार रेंकिंग पर हैं. साथ ही इसका निर्णय दिल्ली सरकर थर्ड पार्टी के रूप में होना था. बहरहाल, साल 2021 में शहर जरूर 7 स्टार रेंकिंग लेकर आएगा.
नगर पालिका खरगोन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए 7 स्टार रैंकिंग के लिए दावा पेश किया था, लेकिन 7 स्टार रेंकिंग पर काबिज नहीं हो पाया. शहर वर्ष 2019 में लाई गई 3 स्टार रेंकिंग को कायम रखने में कामयाब रहा है. नगरपालिका अधिकारियों का मानना है कि आने वाले साल में पूरा शहर 7 स्टार लाने का प्रयास करेगा और कामयाब भी होगा. इस बार की रेंकिंग से काफी कुछ सीखने को मिला है, जो भी खामियां शहर को स्वच्छ बनाने में रहीं होंगी उन पर फोकस किया जाएगा.